Advertisement

किसान के बेटे ने 500 के पुराने नोट से जलाया बल्ब, PMO ने मांगी रिपोर्ट

Demonetisation के बाद कितने ही लोगों ने बोरियों में भरकर पुराने नोट फेक दिए. वहीं कुछ ने जला भी दिए. उड़ीसा के किसान के बेटे ने पुराने 500 के नोट से बिजली बनाने का काम शुरू किया है. इस बात से PMO भी हैरान है...

farmer son create electricity from old 500 note farmer son create electricity from old 500 note
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

नोटबंदी के बाद आपको यह लग रहा होगा कि पुराने नोटों का कोई इस्तेमाल नहीं है और वो कबाड़ से ज्यादा कुछ नहीं हैं. लेकिन वो कहते हैं न कि आइडिया जीवन बदल सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ उड़ीसा के एक किसान के बेटे के साथ, जिसने 500 के नोट से बल्ब जला दिया है.

14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल

Advertisement

जी हां, उड़ीसा के किसान का बेटा 17 साल का लछमन दुंडी ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके जरिये बिजली बनाई जा सकती है. सबसे बड़ी बात यह है कि लछमन के इस तकनीक के बारे में देश का PMO भी जानना चाहता है और PMO ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट जल्द जमा करने को कहा है.

MP BOARD: टॉपर संयम जैन की कहानी आपको रुला देगी...

बात दें कि लछमन एक नोट से 5 वोल्ट बिजली बनाते हैं. दरअलस, वो यह कमाल नोट पर मौजूद सिलिकॉन कोटिंग के जरिये करते हैं. सिलिकॉन कोटिंग के कारण ही नोट से बिजली बनाना संभव हो सका है. बिजली बनाने के दौरान वो सूर्य की रौशनी का सहारा लेते हैं. लछमन ने सबसे पहले अपने कॉलेज में यह प्रोजेक्ट तैयार कर दिखाया था. पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने पीएम और सीएम को लेटर लिखा.

Advertisement

दिल्ली के पवन ने पेश की मिसाल, AIIMS entrance exam में किया टॉप

लेटर में लचमन ने 500 के नोट से 5 वोल्ट तक इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करने का दावा किया. इसके बाद PMO ऑफिस ने राज्य सरकार को इस प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement