Advertisement

नोटबंदी से प्रभावित होगा पंजाब चुनाव, डिप्टी सीएम बादल ने जताई चिंता

अकाली दल ने वित्त मंत्रालय और केंद्र सरकार को साफ कर दिया है कि अगर 10 से 15 दिन में नोटबंदी को लेकर पंजाब में हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह वित्त मंत्री से बात करेंगे कि पंजाब में कैश फ्लो बढ़ाया जाए.

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल
अंजलि कर्मकार/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

हमेशा अपनी सहयोगी बीजेपी का बचाव करने वाले बाबा रामदेव ने पहले नोटबंदी के बाद बिगड़ते हालात को लेकर अपनी चिंता जताई. अब बीजेपी की एक और पुराने सहयोगी अकाली दल ने नोटबंदी की वजह से आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी चिंता साफ कर दी है. नोटबंदी का सीधा असर आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में दिखने लगा है.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल नोटबंदी की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर काफी चिंतित हैं. उनको आशंका है कि पहले ही सत्ता विरोधी लहर के चलते उन्हें जनता के बीच में जाने में काफी दिक्कत होती है और ऐसे में नोटबंदी ने आम लोगों की जो मुश्किलें बढ़ाई है. उसका सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनाव में अकाली-बीजेपी गठबंधन की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, अकाली दल ने वित्त मंत्रालय और केंद्र सरकार को साफ कर दिया है कि अगर 10 से 15 दिन में नोटबंदी को लेकर पंजाब में हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह वित्त मंत्री से बात करेंगे कि पंजाब में कैश फ्लो बढ़ाया जाए.

Advertisement

दरअसल, वित्त मंत्री अरुण जेटली आज पंजाब के जालंधर के नजदीक आदमपुर में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आए थे. इस दौरान उन्होंने एक पब्लिक रैली में नोटबंदी के फायदे तो खूब गिनवाएं, लेकिन लोगों को हो रही परेशानी को लेकर उठ रहे सवालों से बचने के लिए उन्होंने मीडिया से दूरियां बनाए रखी. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के दौरान नोटबंदी से पंजाब के लोगों को हो रही परेशानी बयां कर दी है और उन्हें जल्द से जल्द पंजाब में कैश फ्लो बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट की गई है.

सुखबीर सिंह बादल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को साफ कर दिया कि नोटबंदी से पंजाब के बड़े वोट बैंक किसानों को काफी परेशानी हो रही है और यह परेशानी जल्द ही एक बड़े गुस्से का रुप ले सकती है, जिसका खामियाजा आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली बीजेपी गठबंधन को झेलना पड़ेगा. वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक बार फिर दोहराया की नोटबंदी से पंजाब के लोगों को काफी परेशानी हो रही है और किसान वर्ग काफी ज्यादा समस्या में हैं.

कुल मिलाकर नोटबंदी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है और इस असर से होने वाले नुकसान का अंदाजा चुनाव में उतरने वाली तमाम राजनीतिक पार्टियों को है. केंद्र सरकार के लिए पहले ही नोट बंदी के बाद बन रहे माहौल से निपटना बड़ी चुनौती बन चुका है और अब केंद्र में बैठी बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने भी नोट बंदी से हो रहे नुकसान को लेकर अपनी नाराजगी साफ करनी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार को जल्द ही नोटबंदी के खिलाफ बन रहे माहौल से बाहर निकलने के लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement