Advertisement

पुणे में पुलिसकर्मियों ने की थी एक करोड़ के पुराने नोटों की हेराफेरी

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस विभाग पर संगीन आरोप लगा है. इल्जाम है कि नोटबंदी के चार महीने बाद पुराने नोटों की हेराफेरी करने वाले रैकेट में पुणे पुलिस के कुछ कर्मचारी लिप्त हैं. पुलिसवालों पर करोड़ों की रकम आपस में बांटने का आरोप है.

आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है
परवेज़ सागर/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस विभाग पर संगीन आरोप लगा है. इल्जाम है कि नोटबंदी के चार महीने बाद पुराने नोटों की हेराफेरी करने वाले रैकेट में पुणे पुलिस के कुछ कर्मचारी लिप्त हैं. जो पांच सौ और हजार रुपये के नोट कमीशन लेकर बदलने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने के बजाय उसके लिए काम कर रहे थे. पुलिसवालों पर करोड़ों की रकम आपस में बांटने का आरोप है.

Advertisement

पुणे के कोथरुड पुलिस थाना इलाके में फरवरी के पहले हफ्ते में दो आलिशान गाड़ियों से पुराने नोटों की शक्ल में बड़ी रकम बरामद की गई थी. गाड़ी को एक डॉक्टर एक पुलिसकर्मी के कहने पर पुराने नोट बदलने के मकसद से वहां लाया था. कार में तकरीबन डेढ़ करोड़ के पुराने नोट थे.

आरोप है कि कोथरुड पुलिस थाने के पांच कर्मचारियों ने इस दौरान सिर्फ बीस लाख की बरामदगी दिखाई थी और उसी के तहत मामला दर्ज किया था. जबकि उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा रकम आपस में बांट ली थी. बाद में पैसे को बंटवारे को लेकर इन पांचों पुलिसकर्मियों में अनबन हो गई.

तो पांचों पुलिसकर्मियों ने पुणे के ही दिघी पुलिस स्टेशन में बीती 24 फरवरी को एक कार्रवाई की जिक्र करते हुए एक करोड़ चौबीस लाख रुपये पकडे जाने का मामला दर्ज कराया था. इस बात का खुलासा खुद स्कोडा कार के मालिक सुरेश अग्रवाल ने किया. जिसकी कार से पुलिसकर्मियों ने पैसे बरामद किए थे.

Advertisement

इस खुलासे के बाद डीसीपी डॉ. सुधीर हिरेमठ ने इस मामले की एसीपी स्तर से जांच कराने के लिए टीम गठित की है. इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर सहित चार कान्स्टेबल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. अगर इन पुलिस कर्मचारियों पर लगे आरोप सही साबित हुए तो पुलिस विभाग के लिए यह शर्म की बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement