Advertisement

'डेंगू-मलेरिया की रोकथाम पर एमसीडी गम्भीर नही': AAP

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पाण्डे ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में हर साल बरसात से पहले डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खौफ सताने लगता है. वहीं बरसात के समय में जल भराव, साफ-सफाई ना होने और खुली नालियों की वजह से ढेरों मच्छर पनपते हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अजीत तिवारी/रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तीनों एमसीडी पर डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए गम्भीर ना होने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पाण्डे ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में हर साल बरसात से पहले डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खौफ सताने लगता है. वहीं बरसात के समय में जल भराव, साफ-सफाई ना होने और खुली नालियों की वजह से ढेरों मच्छर पनपते हैं.

Advertisement

इसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है. खासकर सुबह और शाम के समय में मच्छर की तादाद इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि घर के अंदर या बाहर कहीं भी खड़ा होना दूभर हो जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि बीजेपी शासित एमसीडी अभी तक चैन की नींद सो रही हैं.

पांडे ने कहा कि एमसीडी में बैठे बीजेपी के नेता थोड़ी सी गंभीरता दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी समझें और समय रहते जरूरी एक्शन लें. दिलीप पांडे ने हाल ही में हुई डीबीसी कर्मचारियों की हड़ताल का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब कर्मचारी ही हड़ताल पर बैठे हों तो काम की उम्मीद कैसे करें? पांडे ने कहा कि डीबीसी कर्मचारी अपनी नौकरी पक्का करवाना चाहते हैं लेकिन एमसीडी में बैठे बीजेपी नेता उनकी सुन नहीं रहे हैं.

Advertisement

अबतक एमसीडी को डीबीसी कर्मचारियों को काम पर लगा देना चाहिए था. दिलीप पांडे ने कहा कि धरने पर बैठे डीबीसी कर्मचारियों की मांगों को मानकर एमसीडी अपनी टीम बनाएं और समय रहते दिल्ली की साफ-सफाई के लिए इन लोगों को काम पर लगाएं ताकि मच्छरों पर काबू पाया जा सके और दिल्ली के लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके.

दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि हर साल की तरह इस बार भी एमसीडी की तैयारियां बिल्कुल कमजोर हैं और जब समस्या विकट हो जाएगी तो एमसीडी में बैठे बीजेपी के नेता अपने निक्कमेपन का सारा ठीकरा दिल्ली सरकार के सिर फोड़ना शुरू कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement