Advertisement

दक्षिणी दिल्ली के निजी स्कूलों में मिला डेंगू का लार्वा

दक्षिणी दिल्ली के निजी स्कूलों में बड़ी संख्या में डेंगू के मच्छर पल रहे हैं. दिल्ली के नामी स्कूलों में डेंगू का लार्वा मिला है. निगम ने जब स्कूलों की पड़ताल की तो 72 स्कूलों में डेंगू के लार्वा मिले हैं.

डेंगू मच्छर डेंगू मच्छर
सबा नाज़/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के निजी स्कूलों में बड़ी संख्या में डेंगू के मच्छर पल रहे हैं. दिल्ली के नामी स्कूलों में डेंगू का लार्वा मिला है. निगम ने जब स्कूलों की पड़ताल की तो 72 स्कूलों में डेंगू के लार्वा मिले हैं.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सभी स्कूलों को नोटिस भेजा है. दक्षिणी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक निजी स्कूलों में लगे पौधों में बड़ी संख्या में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं.

Advertisement

एमसीडी के मुताबिक स्कूलों में डेंगू का लार्वा मिलना चिंता का विषय है. इसलिए स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. साथ ही सख्त निर्देश भी जारी किया है कि अगर किसी स्कूल में डेंगू का लार्वा पाया गया तो उनका चालान कटेगा और नियमों के तहत कार्रवाई भी होगी.

दिल्ली में डेंगू के मामले बढे
सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 52 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब आंकड़े बढ़कर 171 हो चुके है. एमसीडी के जांच में 66015 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है जिसमें सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली में है. उत्तरी नगर निगम के 19915 घरों में डेंगू के लार्वा पाया गया है तो तो वही दक्षिणी दिल्ली में 38960 घरों में जबकि पूर्वी नगर निगम में 7140 घरों में डेंगू के लार्वा पाया है.

तीनों एमसीडी ने 63688 घरों को नोटिस दिया है जबकि 3747 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है साफ है डेंगू बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. भले ही सरकारी एजेंसिया दावे कर रही हो लेकिन आंकड़ें तो कम से कम यही बताते है कि डेंगू दिल्ली में बहुत तेज़ी से फैल रहा है और सावधानी ही उसका उपाय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement