
डेनमार्क के कोपेनहेगन में जलवायु पर सी-40 शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदूषण के मसले पर C40 कोपनहेगन समिति को संबोधित करेंगे. संबोधन के साथ-साथ 7 शहरों के प्रमुख के साथ अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
11 अक्टूबर से कोपनहेगन में पर्यावरण में हो रहे बदलाव को लेकर के अंतरराष्ट्रीय समित शुरू हो रही है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण पर उठाए जा रहे कदमों के बारे में व्याख्यान देने के लिए न्योता भेजा गया था.
विदेश मंत्रालय से मांगी थी अनुमति
डेनमार्क जाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी थी . विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए मोदी सरकार ने अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क सी-40 शिखर सम्मेलन में जाने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद अब मुख्यमंत्री केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोपनहेगन में आने वाले अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पर्यावरण के मसले पर संबोधित करेंगे.
7 बड़े शहरों में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
शुक्रवार को ही दुनिया के 7 बड़े शहरों के प्रमुखों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेरिस के मेयर, लॉस एंजिलिस के मेयर, कोपनहेगन के मेयर, बार्सिलोना के मेयर पोर्टलैंड के मेयर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.
शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे यह साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कोपनहेगन में शुरू होगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री राजधानी में वायु प्रदूषण को 25 फीसदी तक कम किए जाने को लेकर अपने अनुभवों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ साझा करेंगे.