Advertisement

कोहरे की चादर ओढ़े जाएगा साल, मौसम विभाग का अनुमान फिलहाल राहत नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पुराने साल की विदाई कोहरे में होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहा.

कोहरा कोहरा
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29-30 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहेगा.

अनुमान के मुताबिक कई जगह दृश्यता 50 मीटर से भी नीचे तक गिर सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पुराने साल की विदाई कोहरे में होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहा. अगले पांच दिन में तापमान 9-10 डिग्री के आसपास रहेगा.

Advertisement

वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री के इर्द-गिर्द ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. लेकिन फिर भी तापमान सामान्य से ऊपर रहा. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सबसे नीचे 3 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में हवा में नमी की मात्रा 55-100 फीसदी तक रही.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement