Advertisement

झारखंड: देवघर में दुर्गा मंदिर के पास भगदड़, 11 कांवड़ियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

झारखंड के देवघर में भगदड़ के बाद 11 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. बेलाबागान में दुर्गा मंदिर के पास भगदड़ के बाद 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. राज्य सरकार ने पूछताछ के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 06432-240577और 06432-2232299.

सावन के सोमवार होने की  वजह से उमड़ी थी भारी भीड़ सावन के सोमवार होने की वजह से उमड़ी थी भारी भीड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

झारखंड के देवघर में भगदड़ के बाद 11 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. बेलाबागान में दुर्गा मंदिर के पास भगदड़ के बाद 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. राज्य सरकार ने पूछताछ के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 06432-240577और 06432-2232299. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

मंदिर के पास सावन के सोमवार होने की वजह से भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. बताया जा रहा है कि देवघर के मंदिर से लगभग चार किलोमीटर दूर भगदड़ मची थी. देवघर के एसपी पी मुरगन ने आज तक  से खास बातचीत में कहा, 'घायलों की संख्या बढ़ सकती है.  मंदिर में डेढ़ लाख लोग पहुंचे थे.' देवघर के  विधायक नारायणदास ने कहा कि प्रशासन से कहीं न कहीं चूक हुई है, ये घटना बेहद चिंताजनक है.

 

Advertisement
पुलिस के लाठीचार्ज से मची भगदड़: भक्त
पीड़ि‍त भक्त ने बताया कि कतार में लगे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भगदड़ मची. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
DC ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि इलाके के डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, 'लाइनों के पास तैनात पुलिसवालों के पास लाठियां नहीं होतीं इसीलिए लाठीचार्ज का तो सवाल ही नहीं होता.' उन्होंने कहा कि मंदिर के गेट सुबह 4 बजे खोले गए थे. श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचने की हड़बड़ी में थे और इसी वजह से भगदड़ मची.

सांसद ने अपनी सरकार को दोषी ठहराया
देवघर के बीजेपी सांसद निश‍िकांत दुबे ने भगदड़ के लिए अपनी ही सरकार पर हमला बोला और कहा कि वो लंबे समय से सरकार से फंड की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी नहीं  सुनी.

Advertisement

PM ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ मचने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास से घटना के बारे में बात की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, झारखंड में भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजन के साथ हैं. उन्होंने कहा, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने घटना के बारे में मुख्यमंत्री रघुबर दास जी से बात की है.

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान 
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने हादसे में मारे गए परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. एक अधिकारिक बयान में यहां बताया गया है कि घायलों को 50,000 रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एक लाख से भी ज्यादा लोग मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े थे कि किसी गलतफहमी के कारण अचानक वहां भगदड़ मच गई्.' श्रावण मास के दौरान 30 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु देवघर में प्रसिद्ध बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने आते हैं. विशेषकर सोमवार के दिन यहां डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। देवघर राजधानी रांची से 300 किलोमीटर दूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement