Advertisement

सजा बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर लालू यादव ने मांगा रांची HC से वक्त

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 6 लोगों की सजा बढ़ाने की याचिका पर सोमवार को रांची हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रांची,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

  • अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी
  • CBI ने सजा बढ़ाने की अपील की है

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 6 लोगों की सजा बढ़ाने की याचिका पर सोमवार को रांची हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान लालू यादव सहित 6 लोगों की ओर से हाई कोर्ट से समय मांगा गया है. सीबीआई ने देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव, आरके राणा सहित 6 लोगों की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर अपील की है. इस मामले में अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी.

Advertisement

बता दें कि कि झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश सिंह के समक्ष दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी. इस मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है.

इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को कोई राहत नहीं मिली थी.

वहीं, हाल ही में लालू प्रसाद यादव को तबीयत बिगड़ने के चलते रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था. चारा घोटाला में दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की सेहत अक्सर खराब रहती है. इसकी वजह से उन्हें कई बार रिम्स में भर्ती कराना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement