राम रहीम की 'हनी' को नहीं मिलेगी डेरा की गद्दी, जेल से ही खुद संभालेगा कमान

डेरा कमेटी ने कहा है कि हनीप्रीत का डेरा में कोई हिस्सा नहीं है, उसका डेरा से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए हनीप्रीत डेरा की वारिस नहीं है.

Advertisement
हनीप्रीत के साथ गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत के साथ गुरमीत राम रहीम

जावेद अख़्तर / मनजीत सहगल

  • सिरसा, हरियाणा ,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद नए डेरा प्रमुख को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच मंगलवार को डेरा की मैनेजिंग कमेटी की तरफ बड़ा ऐलान किया गया है.

कमेटी ने कहा कि डेरा को गुरमीत राम रहीम जेल से ही संचालित करेंगे. डेरा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इंसां ने बताया कि अभी डेरा के नए प्रमुख को लेकर कोई योजना नहीं है. इसलिए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से ही डेरे को संभालेंगे.

Advertisement

हनीप्रीत नहीं कोई वारिस

डेरा कमेटी ने गुरमीत राम रहीम की कथित दत्तक बेटी हनीप्रीत को लेकर भी अपना स्टैंड साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि हनीप्रीत का डेरा में कोई हिस्सा नहीं है, उसका डेरा से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए हनीप्रीत डेरा की वारिस नहीं है.

परिवार ने नहीं की मांग

वहीं दूसरी तरफ गुरमीत के परिवार से नए उत्तराधिकारी को लेकर भी डेरा मैनेजिंग कमेटी ने जानकारी दी. विपासना इंसां ने बताया कि गुरमीत राम रहीम के परिवार से अभी तक किसी ने डेरे की हिस्सेदारी को लेकर कोई दावा नहीं किया है.

बता दें कि रेप के आरोप में 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी पाया था. जिसके बाद 28 अगस्त को उनकी सजा का ऐलान किया गया. गुरमीत को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई.

Advertisement

इसके बाद से ही डेरा के नए प्रमुख को लेकर चर्चा होने लगी. गुरमीत के बेटे के रूप में डेरा के नए उत्तराधिकारी को लेकर भी खबरें सामने आईं. हालांकि, हनीप्रीत अभी लापता हैं, मगर डेरा ने हनीप्रीत को कमान मिलने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement