Advertisement

रेपिस्ट राम रहीम को समलैंगिकता से थी नफरत, सेवकों से भरवाता था फॉर्म

साध्वियों के यौन शोषण मामले में जेल गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही पता चला है कि रेप को माफी बताने वाला रेपिस्ट बाबा समलैंगिकता का कट्टर विरोधी था. यहां तक कि उसके अनुयाईयों से डेरा प्रेमी बनने से पहले इस संबंध में एक फॉर्म भी भरवाया जाता था.

राम रहीम डेरे में आने वालों से खास तरह का फॉर्म भी भरवाता था राम रहीम डेरे में आने वालों से खास तरह का फॉर्म भी भरवाता था
परवेज़ सागर/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

साध्वियों के यौन शोषण मामले में जेल गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही पता चला है कि रेप को माफी बताने वाला रेपिस्ट बाबा समलैंगिकता का कट्टर विरोधी था. यहां तक कि उसके अनुयायियों से डेरा प्रेमी बनने से पहले इस संबंध में एक फॉर्म भी भरवाया जाता था.

Advertisement

डेरे में बने आलीशान बंगले की गुफा में राम रहीम हर रोज उसकी सेवा के नाम पर नई लड़कियों के साथ अपनी हवस मिटाया करता था. लेकिन इस सबके बावजूद गुरमीत राम रहीम को समलैंगिकता बिल्कुल पसंद नहीं थी. वह अपने डेरे में काम करने वाले हर एक सेवक से समलैंगिक न बनने की शपथ भी दिलवाता था.

अगर कोई शख्स राम रहीम का अनुयायी बनता था और वह डेरे का सदस्य बनने की प्रक्रिया को पूरा करता था तो उससे एक खास फॉर्म भी भरवाया जाता था. जिसमें उस नए अनुयायी को फॉर्म भरकर कभी भी समलैंगिक न होने की प्रतिज्ञा लेनी पड़ती थी.

गुरमीत राम रहीम के हिसाब से बेशक बलात्कार कोई जुर्म न हो लेकिन समलैंगिकता उसके लिए किसी बड़े अपराध से कम नहीं थी. फिलहाल, राम रहीम रोहतक की जेल में बंद है. उसके लिए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement