Advertisement

राम रहीम की मिड नाइट पार्टी का सच जानकर उड़ जाएंगे होश!

गुरमीत राम रहीम के डेरे और उसकी गुफाओं के कुकर्मों का सच ही एक-एक कर बाहर आ रहा था, लेकिन अब राम रहीम की मिड नाइट पार्टियों का जो सच सामने आया है. वो वाकई हैरान करने वाला है. हैरान इसलिए कि यकीन ही नहीं आता कि किसी बाबा का ऐसा रूप और ऐसा सच भी हो सकता है. राम रहीम अपने डेरे पर ऐसी खास मिड नाइट पार्टियां करता था, जिसमें सिर्फ लड़कियों को आने की इजाज़त थी और जानते हैं इन पार्टियों में होता क्या था? बाबा के मनोरंजन के लिए लड़कियों का चुनाव.

राम रहीम के लिए हनीप्रीत भी मिड नाइट पार्टी करती थी राम रहीम के लिए हनीप्रीत भी मिड नाइट पार्टी करती थी
परवेज़ सागर/शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

गुरमीत राम रहीम के डेरे और उसकी गुफाओं के कुकर्मों का सच ही एक-एक कर बाहर आ रहा था, लेकिन अब राम रहीम की मिड नाइट पार्टियों का जो सच सामने आया है. वो वाकई हैरान करने वाला है. हैरान इसलिए कि यकीन ही नहीं आता कि किसी बाबा का ऐसा रूप और ऐसा सच भी हो सकता है. राम रहीम अपने डेरे पर ऐसी खास मिड नाइट पार्टियां करता था, जिसमें सिर्फ लड़कियों को आने की इजाज़त थी और जानते हैं इन पार्टियों में होता क्या था? बाबा के मनोरंजन के लिए लड़कियों का चुनाव.

Advertisement

मिडनाइट डांस पार्टी का सच

बाबा राम रहीम के संग हनीप्रीत की रंगीनियां तो पूरी दुनिया ने देखी है. अध्यात्म के पाखंड तले साध्वियों के शोषण के किस्से भी सबने सुने हैं. लेकिन अब राम रहीम के डेरे में 'मिड नाइट डांस पार्टी' के नाम पर चलती पाप लीलाओं का सच आपको झिंझोड़ कर रख देगा. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि कैसे बाबा इन डांस पार्टियों के नाम पर अनगिनत भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनका मनचाहा इस्तेमाल करता था. कई बार सब कुछ जानते समझते हुए भी लड़कियां उफ़्फ तक नहीं कर पाती थीं.

पार्टियों में सिर्फ़ लड़कियों की एंट्री

क्या आप यकीन करेंगे कि राम रहीम अपने डेरे पर अक्सर ऐसी मिड-नाइट डांस पार्टियों का आयोजन करता था, जिनमें उसके अलावा किसी और मर्द के मौजूद रहने की इजाज़त नहीं थी. कहने का मतलब ये कि इन डांस पार्टियों में राम रहीम के अलावा सिर्फ़ और सिर्फ़ लड़कियां ही भाग ले सकती थीं. इन पार्टियों में कभी दर्शन देने के नाम पर तो कभी प्रसाद खिलाने के नाम पर वो अपने ही भक्तों से ना सिर्फ़ लाखों रुपये लूटता था, बल्कि कई बार तो इन्हीं पार्टियों में वो तमाम हदों से आगे निकल जाता था.

Advertisement

खास एजेंट जुटाते थे लड़कियां

डेरे में सेवा कर चुकी साध्वियों और सेवादारों की मानें तो असल में इन पार्टियों का मकसद राम रहीम के हरम के लिए वैसी लड़कियों का चुनाव करना होता था, जो बाबा की काली छाया से बची रह जाती थी. इसी वजह से वो इन डांस पार्टियों में ना सिर्फ़ लड़कियों को ही दावत देता था, बल्कि पार्टी में आनेवाली लड़कियों में से कुछ चुनिंदा लड़कियों को छांट कर अपनी गुफ़ा तक लाने के लिए वो साध्वियों को उनके पीछे भी लगा देता था. ये साध्वियां दरअसल बाबा की वो ख़ास एजेंट होती थीं, जिनका काम बाबा के लिए लड़कियों का इंतज़ाम करना था.

लड़कियों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल

इससे पहले कि हम बाबा के इस पूरे जाल-बट्टे से पर्दा हटाएं, आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि बाबा ने लड़कियों को अपने जाल में फांसने के लिए सोशल मीडिया तक में कैसे अपने एजेंट छोड़ रखे थे. हरियाणा पुलिस के हाथ लगा फेसबुक मैसेंजर का एक चैट लगा है. जिसमें बाबा की एक एजेंट साध्वी और बाबा की भक्त लड़की के बीच बातचीत है, साध्वी डेरे में होने वाली डांस पार्टी के लिए भक्त लड़की को तैयार कर रही है. कभी ये एजेंट उसे पार्टी के नियम क़ानून बताती है और कभी बताती है कि कैसे महज़ 12-15 हज़ार रुपये की एवज में वह लड़की बाबा का खास सान्निध्य पा सकती है. लेकिन इस पूरे चैट में सबसे अहम और सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वो है, जिसमें साध्वी लड़की को पार्टी में अकेली आने को कहती है. लड़की बाबा की साध्वी से अपने पति को साथ लाने या ना लाने का सवाल पूछती है, जिस पर साध्वी का जवाब होता है कि इस पार्टी में सिर्फ़ लड़कियों को ही आने की इजाज़त है.

Advertisement

चमत्कार के नाम पर लड़िकयों को फंसाता था बाबा

अब सवाल ये उठता है कि आख़िर बाबा की इन मिड नाइट डांस पार्टियों में ऐसा क्या होता था कि उनमें किसी मर्द के आने की मनाही थी? अब जब बाबा की करतूतों का भांडा फूटा है, इन पार्टियों का असली राज़ निकल कर बाहर आ रहा है. बाबा से बिदक चुके राज़दारों की मानें तो रू ब रू नाइट के नाम पर राम रहीम ऐसी पार्टियों में लड़कियों को बुला कर उन्हें अपने वश में करने की कोशिश करता था. वो इनमें चमत्कार का नाटक तो करता ही था. उसके एजेंट इसमें अपना खास रोल निभाते थे. एक बार बाबा का छुआ हुआ एक कीनू डेरे की गर्ल्स हॉस्टल की एक वार्डन ने पूरे आठ लाख रुपये में खरीदा था. अब ज़रा सोचिए वार्डन की इस खरीद का डेरे की लड़कियों पर क्या और कैसा असर हुआ होगा. बस वही से लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर वो उनका इस्तेमाल करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement