Advertisement

राहुल को युवराज की पदवी देना लोकतंत्र का अपमान :स्मृति ईरानी

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अमेठी में कहा कि भारत जैसे लोकातांत्रिक देश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को युवराज की पदवी से महिमामंडित करना लोकतंत्र का अपमान है.

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी
BHASHA
  • अमेठी,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अमेठी में कहा कि भारत जैसे लोकातांत्रिक देश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को युवराज की पदवी से महिमामंडित करना लोकतंत्र का अपमान है.

स्मृति ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे और अंतिम दिन डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के टीकर माफी स्थित परिसर में बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल को युवराज की तरह देखा जाता है. उन्होंने कहा एक लोकतांत्रिक देश में राहुल को युवराज की पदवी से महिमांडित करना लोकतंत्र का अपमान है.

Advertisement

वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने कहा कि अमेठी पर लम्बे समय से एक राजनीतिक परिवार का कब्जा है. उस परिवार ने अमेठी के लोगों के विकास के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, यह सोचने का विषय है कि एक सांसद के पास अपने क्षेत्र और क्षेत्र के लोगों के लिए समय नहीं है.

राज्य के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी जिले में जल्द ही चार आईटीआई संस्थान खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन संस्थानों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. आगामी जून तक भवन का काम शुरू हो जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement