Advertisement

अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू को किया ट्रोल, बोले- चलो कोई तो अवॉर्ड मिला

तापसी पन्नू अपनी बचपन की एक तस्वीर को लेकर ट्रोल हो गई हैं. और उन्हें ट्रोल करने वाला कोई और नहीं अनुराग कश्यप हैं. दरअसल, तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं. फोटो तापसी के बचपन की है. इस तस्वीर पर तापसी स्पोर्ट्स डे पर अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं.

तापसी पन्नू के बचपन की तस्वीर तापसी पन्नू के बचपन की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बचपन की एक तस्वीर को लेकर ट्रोल हो गई हैं. और उन्हें ट्रोल करने वाला कोई और नहीं निर्देशक अनुराग कश्यप हैं. दरअसल, तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं. फोटो तापसी के बचपन की है. इस तस्वीर पर तापसी स्पोर्ट्स डे पर अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए तापसी ने लिखा- खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है. स्कूल रेस ट्रैक हर साल मेरा युद्ध क्षेत्र बन जाता था. मुझे प्रोत्साहित करने के लिए सपोर्टिव फैमिली और स्कूल के टीचर्स को धन्यवाद.  दुर्भाग्य से बहुत से बच्चों के पास वह सपोर्ट सिस्टम नहीं होता.#WhyTheGap

Advertisement

तापसी की तस्वीर पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने टांग खिंचाई करते हुए लिखा- चलो कोई तो अवॉर्ड मिला. अनुराग के इस कमेंट पर तापसी ने जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा- हाहाहाहा, स्कूल-कॉलेज सब ठीक था. लाइफ में उसके बाद कॉम्प्टिशन बहुत फेयर हो गया. तापसी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है.

मनमर्जियां के को-एक्टर विक्की कौशल ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- पक्का दो चार को धक्का जरूर मारा होगा. तो इस पर तापसी ने लिखा- जी नहीं, मैं बहुत ही ईमानदार प्लेयर हूं. इस भोले चेहरे को देखो.

बता दें कि अक्षय कुमार ने तापसी पन्नू को #WhyTheGap challenge में नॉमिनेट किया था.

वर्क फ्रंट पर तापसी पन्नू हाल ही में रिलीज हुई मूवी मिशन मंगल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 

Advertisement

इससे पहले तापसी गेम ओवर में नजर आई थीं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा तापसी अमिताभ संग फिल्म बदला में भी दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement