Advertisement

Thugs of Hindostan: BO पर इतिहास रचेगी मूवी, पहले दिन बंपर कमाई!

आमिर खान की फिल्म Thugs of Hindostan बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त करेगी सभी पुराने रिकॉर्ड? फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़.

Thugs of Hindostan: फिल्म में आमिर खान का लुक (फोटो : इंस्टाग्राम) Thugs of Hindostan: फिल्म में आमिर खान का लुक (फोटो : इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

मल्टी स्टारर मूवी Thugs of Hindostan रिलीज के साथ सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो गई है. आमिर खान-अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म को वाहियात और निराशाजनक कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर मीम्स ट्रेंड हो रहे हैं. मगर खराब पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू के बावजूद ठग्स बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हो सकती है.

सभी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए फिल्म के पहले दिन की कमाई 50 करोड़ होने की संभावना है. ठग्स का ओपनिंग डे कलेक्शन बॉलीवुड के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फर्स्ट डे 50 करोड़ की शानदार कमाई करने वाली पहली फिल्म बन सकती है.

Advertisement

Box Office: 2 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग, TOH के निशाने पर सभी रिकॉर्ड

मेगा एक्शन फिल्म में कमाल की VFX टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. मूवी में पहली बार अमिताभ और आमिर साथ नजर आए हैं. पहले से अनुमानित था कि लंबी छुट्ट‍ियों के कारण ठग्स की कमाई बड़ी होगी. ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नहाटा के अनुसार, ''ओपनिंग डे पर ठग्स के 50 करोड़ से ऊपर कलेक्शन करने की उम्मीद है. ऐसा लगता है कि इसे आज तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी. फर्स्ट डे कलेक्शन 52 या 55 करोड़ भी हो सकता है.''

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने रिलीज से पहले ही 4 रिकॉर्ड बना लिए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड.

अमिताभ बच्चन नहीं, आमिर खान ने इस वजह से साइन की 'ठग्स'

#1. सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म

Advertisement

अलग अलग बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के 2 लाख टिकट पहले दिन के लिए एडंवास बुक हुए थे. ये अब तक की किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए ये सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग बताई जा रही है. इसने इस साल सलमान खान की टाइगर जिंदा है, रणबीर कपूर की संजू और एवेंजर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

#2. सबसे महंगे डिजिटल राइट्स

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स रिलीज से पहले ही 150 करोड़ में बिक चुके हैं. बता दें कि इससे पहले इस साल सलमान खान की रेस 3 के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिके थे,जो किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा थे.

Review: परफॉर्मेंस ठीक, और बेहतर हो सकती थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

#3. सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को ग्लोबली करीब 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इससे पहले बाहुबली 2 को दुनियाभर में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ठग्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पसंद नहीं आई 'ठग्स' तो आमिर का उड़ाने लगे मजाक, Memes वायरल

#4. सबसे महंगी हिंदी फिल्म

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान करीब 240 करोड़ के बजट में बनी है. ये यशराज बैनर की और बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म बताई गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड "पद्मावत" के नाम था. पद्मावत का बजट करीब 210 करोड़ रुपए बताया गया था. हालांकि, 2.0 और बाहुबली 2 को दक्ष‍िणी भाषा की फिल्म होने के नाते इससे अलग रखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement