Advertisement

कैबिनेट कमेटी से आश्वासन के बाद भी आम्रपाली खरीदारों का धरना जारी

खरीदारों का कहना है कि सरकार के द्वारा बनाई गई कैबिनेट कमेटी की बातें भी हवा हवाई हैं. इससे खरीदारों को कोई फायदा नहीं है. सात साल से पैसे देने के बावजूद अब तक घर नहीं मिला. सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है.

खरीददारों का विरोध प्रदर्शन जारी खरीददारों का विरोध प्रदर्शन जारी
रोहित मिश्रा
  • नोएडा,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

आम्रपाली के निवेशकों का धरना 20वें दिन भी जारी है. बृहस्पतिवार को यूपी सरकार द्वारा गठित कैबिनेट कमेटी के आश्वासन के बाद भी खरीदारों ने अपना धरना प्रदर्शन नहीं छोड़ा है.

खरीदारों का कहना है कि सरकार के द्वारा बनाई गई कैबिनेट कमेटी की बातें भी हवा हवाई हैं. इससे खरीदारों को कोई फायदा नहीं है. सात साल से पैसे देने के बावजूद अब तक घर नहीं मिला. सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है.

Advertisement

दरसअल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों द्वारा घर नहीं दिए जाने के बाद यूपी सरकार ने कैबिनेट कमेटी का गठन किया है, जिसका संचालन यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना और सतीश महाना कर रहे हैं.

उन्होंने गुरुवार देर रात तक बिल्डरों और खरीदारों से बातचीत की, जिसमें ये कहा गया कि जब तक घर खरीदार को मकान की रजिस्ट्री नहीं की जाती है, तब तक एक भी पैसा बिल्डर को नहीं मिलेगा. वहीं, आम्रपाली को दो साल का एक्सटेंशन मिल गया है. अह कैबिनेट कमेटी की अगली बैठक 14 और 15 सितंबर को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement