Advertisement

सरकार ने डिजिटल पेमेंट पर दी विस्तृत जानकारी, सिक्योरिटी पर उठे थे सवाल

केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने बैंकिंग सिक्योरिटी पर सवाल उठाया था, जिस पर किरण रिजिजू ने कहा कि बैंकिंग सिक्योरिटी मुद्दा है.

मोबाइल बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नीति आयोग के जरिए गृह मंत्रालय में सभी पैरामिट्री फोर्स के डीजी और गृह मंत्रालय के सभी JS और इंटरनल सिक्योरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर डिजिटल पेमेंट के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. इस मौके पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू मौजूद थे.

मेरा मोबाइल, मेरा बैंक, मेरा बटुआ और बिना कैश के भुगतान मुमकिन नाम से गाइड बुक जारी किया गया. इसमें UPI के जरिए पेमेंट करने, ई-वॉलेट के जरिए पेमेंट करने, Cards POS के जरिए पेमेंट करने, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के जरिए पेमेंट करने और प्रीपेड कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा है.

Advertisement

केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने बैंकिंग सिक्योरिटी पर सवाल उठाया था, जिस पर किरण रिजिजू ने कहा कि बैंकिंग सिक्योरिटी मुद्दा है. इस पर काम किया जा रहा है. रिजिजू ने कहा कि ई-बैंकिंग औरडिजिटल भुगतान पर MHA के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन में पूछा कि सिक्योर बैंकिंग को लेकर क्या कदम होंगे? जो सवाल आम जनता कर रही है, कुछ वैसे ही सवाल MHA के सीनियर अधिकारी भी प्रेजेंटेशन के दौरान उठाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement