Advertisement

Redmi Note 7 Pro की कीमत लीक, लॉन्चिंग अगले महीने

Redmi Note 7 Pro शाओमी के इस नए स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां सामने आईं हैं. यहां जानें लीक हुई कीमत.

Redmi Note 7 Pro, Credit- Weibo/ Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Credit- Weibo/ Xiaomi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Redmi Note 7 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे अभी लॉन्च किया जाना बाकी है. इस बीच Redmi Note 7 के अपग्रेड Redmi Note 7 Pro की भी चर्चा शुरू हो गई है. शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने पिछले हफ्ते Redmi Note 7 की लॉन्चिंग के वक्त जानकारी दी थी कि Note 7 Pro को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. चर्चा है कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इस नए स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हुई है.

Advertisement

आपको बता दें Note 7 की ही तरह Note 7 Pro में भी बैक में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.  पिछले हफ्ते Note 7 की जानकारी देने के साथ-साथ Weibo पर रेडमी बाय शाओमी ने एक टीजर पोस्ट किया था. इस टीजर में बताया गया था कि Note 7 Pro बैक में 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा. वहीं दूसरी तरफ Redmi Note 7 में 48-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GM1 सेंसर मौजूद है.

प्राइमरी कैमरा सेंसर की जानकारी देने के अलावा रेडमी बाय शाओमी ने ये भी पुष्टि की कि Note 7 Pro को अगले महीने चीनी चीनी न्यू ईयर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. केवल इतनी ही जानकारी कंपनी ने आधिकारिक रूप से साझा की है. हालांकि एक टिप्सटर ने Weibo पर दावा किया है कि Redmi Note 7 Pro क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा. जबकि Note 7 को स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.

Advertisement

याद के तौर पर बात दें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर को पिछले साल अक्टूबर में ऑक्टा-कोर Kryo 675 CPU और Adreno 612 GPU के साथ लॉन्च किया गया था. इस नए प्रोसेसर को स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया था. ये 11nm LPP प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. साथ ही यहां क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है और ये  अल्ट्रा-HD (4K @ 30fps) वीडियोज कैप्चर कर सकता है.

Weibo पर एक टिप्सटर द्वारा किए गए दावे के मुताबिक Redmi Note 7 Pro की कीमत CNY 1,499 (लगभग 15,800 रुपये) होगी. आपको बता दें Redmi Note 7 के 3GB / 32GB, 4GB / 64GB और 6GB / 64GB वेरिएंट को क्रमश: CNY 999 (लगभग 10,500 रुपये) और CNY 1,199 (लगभग 12,600 रुपये)  और CNY 1,399 (लगभग 14,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement