Advertisement

जानिए क्या है पेंशन और बीमा योजनाओं का झमेला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा देने वाली तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. इसका उद्देश देश के लोगों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करना बताया जा रहा है.

File Image [नरेंद्र मोदी] File Image [नरेंद्र मोदी]
आनंद गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा देने वाली तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. इसका उद्देश देश के लोगों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करना बताया जा रहा है. ये योजनाएं खास कर उन लोगों के लिए डिजाइन की गयी है जो आयकर देने की स्थिति से अभी बहुत दूर हैं. सरकार गरीब और वंचित समाज को बीमा और पेंशन जैसी स्कीम देकर उनकों सीधा फायदा पहुचानें की जुगत में है.

Advertisement

क्या है ये नयी सरकारी योजनाए?

1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
पात्रता- इस योजना का लाभ 18 से 70 साल के बीच के लोग उठा सकते है.
सालन 12 रुपये प्रीमियम मतलब मात्र 1 रुपया महीना.
दुर्घटना के कारण मृत्यु पर ही बीमा राशि देय होगी.
पर किसी दुर्घटना में घायल हो जाने पर भी 1 लाख रुपये तक मिलेंगे.

2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
पात्रता- 18 से 50 साल की आयु वर्ग के खाताधारक होंगे पात्र.
सालाना 330 रुपये प्रीमियम मतलब 30 रुपये से भी कम प्रति महीना.
रोज 1 रुपये से भी कम पर 2 लाख की सम्पूर्ण बीमा सुरक्षा मिलेगी.

3. अटल पेंशन योजना
पात्रता- 18 से 40 साल की उम्र के ऐसे बैंक खाताधारक जिनकी आय कर योग्य नहीं है.
1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 रुपये की पेंशन आप चुन सकते हैं.
जिसके लिए आपको 42 से लेकर 210 रुपये प्रति महीनें देने होंगे.
60 साल की उम्र से मिलना शुरू होगी पेंशन.
सरकार भी हर साल अधिकतम 1000 रुपये का योगदान अपनी ओर से देगी!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement