Advertisement

बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके से भारी मात्रा में मिला डेटोनेटर

बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास के मॉडल थाना क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने करीब 1500 डेटोनेटर बरामद किए हैं. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही घर का मालिक फरार हो गया. इसलिए अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

aajtak.in
  • रोहतास,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास के मॉडल थाना क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने करीब 1500 डेटोनेटर बरामद किए हैं. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही घर का मालिक फरार हो गया. इसलिए अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

एसपी शिवदीप लांडे ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तकिया मुहल्ला निवासी विश्वनाथ पासवान के घर पर छापा मारा. वहां से करीब 1500 डेटोनेटर बरामद किया गया है. पुलिस के आने की भनक लगते ही विश्वनाथ फरार हो गया.

एसपी ने आशंका जताई है कि ये डेटोनेटर नक्सलियों तक पहुंचाया जाना था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घर के मालिक की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement