सुना आपने... 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के देव और सोनाक्षी का होने वाला है पैचअप!

लोगों के फेवरेट शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के हिट जोड़ी देव और सोनाक्षी फिलहाल एक-दूसरे से रूठे हुए हैं लेकिन खबरों की मानें तो दोनों का जल्द पैचअप हो सकता है...

Advertisement
देव और सोनाक्षी देव और सोनाक्षी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

सोनी एंटरटेनमेंट के पॉपुलर शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के देव (शाहिर शेख) और सोनाक्षी (एरिका फर्नांडीस) जब शो में अलग हुए थे तो दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. लेकिन अब देव और सोनाक्षी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.

शो के मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो देव और सोनाक्षी को एक बार फिर मिला देंगे. महाएपिसोड में पहले ही दिखाया जा चुका है कि ईश्वरी यानी सुप्रिया पिलगांवकर दोनों की शादी के लिए राजी हो गई हैं. लेकिन सोनाक्षी, देव को माफ नहीं करती है और शादी के लिए मना कर देती है.

Advertisement

हाल ही में शो की प्रोड्यूसर ममता पटनायक ने ट्वीट कर बताया है कि देव और सोनाक्षी का जल्द ही मिलन होने वाला है.


अब देखते हैं कि आने वाले एपिसोड्स में ये लव बर्ड्स एक हो पाते हैं या फिर कोई नया ट्विस्ट लाइन में है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement