
स्लम डॉग मिलेनियर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर देव पटेल अब दुनिया में एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने कई सारी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म लंदन में हुआ है और वे गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन पर अक्सर ये इल्जाम लगता रहता है कि वे हॉलीवुड फिल्मों में इंडियन कैरेक्टर्स पर उन्होंने कब्जा कर लिया है जिस वजह से रियल इंडियन्स को ये रोल नहीं मिलते हैं. इस मुद्दे पर देव पटेल ने अपने विचार साझा किए हैं.
देव ने San Francisco Chronicle को दिए गए इंटरव्यू में बताया- लोगों को ऐसा लगता है कि मैं रियल इंडियन्स से हॉलीवुड फिल्मों के रोल्स छीन रहा हूं. रियल इंडियन का क्या मतलब है? अगर मुझे अपने ग्रैंड पैरेंट्स से किसी भाषा में बात करनी होती है तो वो गुजराती भाषा ही होती है. क्या ये मुझे पूरी तरह से असली बना देती है? इस बात पर कोई गौर नहीं करता जब मुझे एयरपोर्ट पर रेसिस्म और पक्षपात का सामना करना पड़ता है. क्या मैं सिर्फ कल्चर को लेकर ही बातें कर सकता हूं? सच्चाई ये है कि मैं अपनी हैरिटेज अपने कल्चर को और अच्छे ढंग से समझने की कोशिश कर रहा हूं. इस वजह से मैं इस तरह की मूवी और रोल्स का चयन करता हूं. ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात होती है.