Advertisement

कुछ इस अंदाज में देव करेंगे सोनाक्षी को प्रपोज

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में जल्द ही रोमांटिक ट्रैक आने वाला है. इतने दिनों तक अपने प्यार को छुपाने के बाद आखिरकार देव ने सोनाक्षी को प्रपोज कर ही दिया.

सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

दर्शक जिसका इंतजार इतने दिन से कर रहे थे अब वह पूरा होने वाला है. हम बात कर रहे हैं सोनी एंटरटेंमेंट के सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की जिसमें देव (शाहीर शेख) जल्द ही सोनाक्षी (एरिका फर्नांडिस) को प्रपोज करने वाले हैं.

जैसा कि दर्शक जानते हैं कि देव अपनी सगाई नताशा (रूप दुर्गापाल) से तोड़ देगा क्योंकि वो सोनाक्षी से प्यार करता है. सूत्रों की मुताबिक आने वाले एपिसोड में देव, सोनाक्षी को हर उस जगह ले जाएगा जहां उसने अपना बचपन बिताया है. वो सोनाक्षी को अपने स्कूल, ईश्वरी के वर्कप्लेस और अन्त में अपने पुराने घर लेकर जाएगा जहां वो पहले रहते थे. वहां वह अपने प्यार का इजहार सोनाक्षी से करेगा.

Advertisement

सोनाक्षी अपनी जिंदगी में अपने प्यार को पाकर बहुत खुश होगी. प्रपोज करने के बाद दोनों के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी देखने को मिलेगा. तो अब 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में वक्त है कुछ रोमांस का. दर्शक इस रोमांटिक ट्रैक को जरुर पसंद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement