Advertisement

कर्नाटक: राज्यसभा के लिए पर्चा भरेंगे एचडी देवगौड़ा, सोनिया गांधी ने फैसले का किया स्वागत

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवगौड़ा के राज्यसभा चुनाव में समर्थन की बात पर अपनी राय जाहिर की है. डीके शिवकुमार ने कहा, हमने एक प्रत्याशी राज्यसभा के लिए उतारने का फैसला किया है. हमारी पार्टी के नेता तय करेंगे कि बाकी बचे हुए कांग्रेस विधायक किसे वोट देंगे.

जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा की फाइल फोटो (PTI) जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा की फाइल फोटो (PTI)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

  • देवगौड़ा को कांग्रेस के समर्थन की अटकलें तेज
  • कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया कैंडिडेट

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी देवगौड़ा मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से पर्चा दाखिल करेंगे. इस बारे में रविवार रात 8 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे बात की और राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए देवगौड़ा का स्वागत किया है.

क्या कहा शिवकुमार ने

Advertisement

सोनिया गांधी के स्वागत के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि कांग्रेस संभवत: देवगौड़ा की उम्मीदवारी को समर्थन दे सकती है. बता दें, कर्नाटक में 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवगौड़ा के राज्यसभा चुनाव में समर्थन की बात पर अपनी राय जाहिर की है. डीके शिवकुमार ने कहा, 'हमने एक प्रत्याशी राज्यसभा के लिए उतारने का फैसला किया है. हमारी पार्टी के नेता तय करेंगे कि बाकी बचे हुए कांग्रेस विधायक किसे वोट देंगे.'

कांग्रेस से खड़गे उम्मीदवार

दरअसल कर्नाटक में राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. कांग्रेस ने कर्नाटक से दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. संख्याबल के हिसाब से कांग्रेस की एक सीट आसानी से निकल सकती है. विधायकों की संख्या के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 2 सीटें जीत सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कर्नाटक BJP में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस-JDS बागियों की घर वापसी में जुटीं

बीजपी ने तीन नाम सुझाए

दूसरी ओर, कर्नाटक बीजेपी यूनिट ने चुनाव के लिए तीन नाम सुझाए हैं जिनमें 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए जाने की संभावना है. बीजेपी ने जो लिस्ट आगे बढ़ाई है उनमें प्रकाश शेट्टी, प्रभाकर कोरे और रमेश कट्टी के नाम हैं. प्रभाकर शेट्टी जहां व्यवसायी हैं तो प्रभाकर कोरे मौजूदा राज्ससभा सदस्य हैं. जबकि रमेश कट्टी मौजूदा विधायक उमेश कट्टी के भाई हैं. कर्नाटक बीजेपी यूनिट के सुझाव इन तीन नामों में दो को शामिल किए जाने की संभावना है. ये दो नाम प्रभाकर कोरे और प्रकाश शेट्टी के हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement