Advertisement

शिवसेना के 'चौकीदार चोर है' कमेंट पर फडणवीस बोले- सही समय पर देंगे माकूल जवाब

महाराष्ट्र और केन्द्र सरकार में शामिल शिवसेना समय-समय पर बीजेपी की आलोचना करती है. अपने समाचार पत्र सामना के जरिए शिवसेना लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती है.

Devendra Fadnavis Devendra Fadnavis
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर रहती है. हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दोहराया था. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि सही वक्त पर इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के खिलाफ सहयोगी शिवसेना की आलोचना को तवज्जो नहीं देती. अपने जीवन का हर पल ‘‘देश को समर्पित करने’’ के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अहमदनगर नगरनिगम में महापौर पद के चुनाव में राकांपा से भाजपा के हाथ मिलाने को लेकर शिवसेना ने आलोचना की थी. इस पर फड़णवीस ने कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को ‘‘बिना शर्त समर्थन’’ देने के लिये तैयार है. कथित रूप से शिवसेन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि भाजपा ने राकांपा का समर्थन नहीं मांगा था बल्कि राकांपा ने उसके पक्ष में वोट दिये.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए चौकीदार चोर है के नारे का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में शिवसेना ने भी राहुल के इस नारे को दोहराते हुए प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि शिवसेना इन दिनों पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म 'ठाकरे' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ठाकरे फिल्म आने वाली 23 जनवरी को रिलीज हुई है, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि वह उस दिन किसी अन्य फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement