Advertisement

मंथन में CM फड़नवीस की दो टूक- कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दूंगा

एमएनएस के हंगामे पर फड़नवीस ने कहा कि हम कमजोर नहीं है. कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दूंगा. जिन्होंने हंगामा किया था, उन्हें गिरफ्तार किया गया.

देवेंद्र फड़नवीस देवेंद्र फड़नवीस
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के विवाद पर कहा कि चर्चा से विवाद सुलझ गया है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और प्रोड्यूसर्स गिल्ड के बीच बातचीत से विवाद सुलझ गया है. सीएम ने कहा कि लोकंतत्र में चर्चा से ही मसले सुलझने चाहिए.

फड़नवीस ने 'आज तक' के मुंबई मंथन कार्यक्रम में ये बातें कहीं. एमएनएस के हंगामे पर फड़नवीस ने कहा कि हम कमजोर नहीं है. कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने दूंगा. जिन्होंने हंगामा किया था, उन्हें गिरफ्तार किया गया. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने खुद सैनिकों की मदद का प्रस्ताव रखा. राज ठाकरे को उनका प्रस्ताव मंजूर था.

Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध पर फड़नवीस ने कहा कि ये समाज की भावना है. पाकिस्तान हमारी फिल्मों पर रोक लगाता है, हमारे कार्यक्रम वहां नहीं दिखाए जाते हैं. ऐसे में ये कार्रवाई जरूरी है. सीएम ने चीन के मसले पर कहा कि भविष्य में चीन को पाकिस्तान का साथ छोड़ना पड़ेगा नहीं तो उसकी अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी. वहीं चाइनीज सामानों के विरोध पर सीएम ने कहा कि हमें विरोध करना चाहिए लेकिन हमारे पास उसका विकल्प होना चाहिए.

बैठक से निकला हल
उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हाल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलने पहुंचे. इस मीटिंग में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement