Advertisement

फडनवीस की पत्नी ने तांत्रिक से लिया 'जादू का हार', जमकर हो रही आलोचना

महाराष्ट्र के मुख्यमंंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता नई मुश्किल में फंस गई हैं. एक कार्यक्रम में किसी तांत्रिक से हवा में चमत्कार से निकाले गए हार को लेने के बाद वो आलोचनाओं का शिकार हो रही है.

मोनिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता एक तांत्रिक से जादू से निकाली गई माला को लेने के बाद विवादों में घिर गई हैं. अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने इसकी भरसक आलोचना की है.

यह घटना पुणे के एक शिक्षण संस्थान की तरफ से आयोजित एक पुरस्कार समारोह की है. मराठी चैनलों पर बार-बार दिखाए जा रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुरुवानंद स्वामी, अमृता को एक हार देते हैं, जिसे वो हवा में मंत्र उच्चारण के बाद सामने लाते हैं.

Advertisement

अंधविश्वास समिति ने की निंदा
महाराष्ट्र में अंधविश्वास निर्मूलन समिति के अध्यक्ष अविनाश पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्नी के इस काम पर अपना रुख साफ करना चाहिए. पाटिल ने कहा, 'फड़नवीस को इस घटना पर सफाई देनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'

तांत्रिक को दी चुनौती
अविनाश पाटिल ने तांत्रिक को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर वो उनकी नियंत्रित परिस्थितियों में जादू करने दिखाएं, तो उन्हें लाखों रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम उस तांत्रिक को ऑफर देना चाहते हैं कि अगर वो तांत्रिक वैज्ञानिक तौर पर हमारे तरफ से नियंत्रित परिस्थितियों में चमत्कार दिखाएं, तो उन्हें 21 लाख रुपये का इनाम देंगे.'

अमृता ने दी सफाई
पेशे से बैंकर अमृता ने भी इस घटना पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो इस तरह के चमत्कारों में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा, 'मैंने बुजुर्ग इंसान के तौर पर उन्हें प्रणाम करने गई थी. मैं इस तरह के संस्कारों के साथ पली-बढ़ी हूं और आगे भी ऐसी ही रहूंगी.' अमृता ने आगे कहा, 'गुरुवानंद स्वामी ने मुझे आशीर्वाद के तौर पर हार दिया. मुझे किसी भी तरह के चमत्कारों में विश्वास नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement