Advertisement

देवेंद्र सिंह मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आतंकी नवीद बाबू का भाई गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नवीद बाबू के भाई इरफान शाह को गिरफ्तार किया है. उसे एनआईए को सौंप दिया गया है. नवीद बाबू को देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी डीएसपी देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो-ANI) आरोपी डीएसपी देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो-ANI)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

  • नवीद बाबू हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी है
  • डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच NIA के हवाले

कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह के मामले में पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नवीद बाबू के भाई इरफान शाह को गिरफ्तार किया है. उसे एनआईए को सौंप दिया गया है. नवीद बाबू को देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था. नवीद हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी है.

Advertisement

डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली है. देवेंद्र सिंह और तीन आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जिन्हें एक कार में जाते वक्त हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था. एनआईए की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश दिया था.

डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को कुलगाम में एक कार में गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ हिज्बुल के टॉप कमांडर नवीद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान को गिरफ्तार किया गया था. आरोप के मुताबिक, देवेंद्र सिंह इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा में मदद करने के लिए नवीद को जम्मू लेकर जा रहा था.

कुछ दिन पहले कश्मीर में डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ पकड़े गए आतंकियों की बड़ी साजिश का भी खुलासा हुआ था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए हुए थे और पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement