Advertisement

लॉकडाउन: प्रेग्नेंट महिला की मदद के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो परिवारों को गोद लिया

बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस लॉकडाउन में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने इस बुरे समय में दो मजदूर परिवारों को गोद लिया है. वे इन दो परिवारों की बेसिक जरूरतों का खर्चा उठा रही हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स आगे आकर उन्हें मदद कर रहे हैं. बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस लॉकडाउन में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने इस बुरे समय में दो मजदूर परिवारों को एक महीने के लिए गोद लिया है.

Advertisement

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पहले पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दिया था और अब वे दो परिवारों की देखभाल कर रही हैं. वे एक महीने के लिए इन दो परिवारों का सारा खर्च उठा रही हैं. खाने-पीने से लेकर कपड़े जैसे आवश्यक जरूरतों का खर्च देवोलीना उठा रही हैं. इस खबर की जानकारी देवोलीना की एक फैन ने ट्वीट कर दिया.

इस संस्था के जरिए करती हैं गरीबों की मदद

दरअसल, देवोलीना की यह फैन एक्ट्रेस के साथ एक संस्था 'हेल्प‍िंग हैंड्स' में काम करती है. यह संस्था आर्थ‍िक रूप से पिछड़े लोगों की मदद करती है. पिछले महीने देवोलीना ने पीएम केअर्स फंड में पैसे डोनेट किए थे. उन्होंने ट्रांजेक्शन रिसिप्ट शेयर किया था. इसके अलावा देवोलीना ने लॉकडाउन के समय एक प्रेग्नेंट महिला की भी मदद की थी.

डॉक्टर बनने की थी ख्वाहिश, 16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस

Advertisement

कभी बेचा साबुन तो कभी बने चपरासी, संघर्षों में बीता रामानंद सागर का बचपन

चेन्नई में रहने वाली उस प्रेग्नेंट महिला को ओ नेगेट‍िव ब्लड ग्रुप की जरुरत थी. अस्पताल में यह ब्लड ग्रुप नहीं होने की वजह से महिला ने देवोलीना के दोस्त के फेसबुक पेज से संपर्क किया और मदद मांगी. इस पेज के जरिए महिला को तुरंत खून मिल गया. बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने ट्वीट कर देवोलीना और उनकी दोस्त को धन्यवाद दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement