Advertisement

BB: देवोलीना ने की सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ, पारस छाबड़ा के गेम का उड़ाया मजाक

बिग बॉस से निकलने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ की है. साथ ही पारस छाबड़ा की क्लास लगाई है. देवोलीना ने पारस को फ्लॉप बताया है.

देवोलीना भट्टाचार्जी-सिद्धार्थ शुक्ला देवोलीना भट्टाचार्जी-सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी फिलहाल मेडिकल ग्राउंड्स पर बिग बॉस से बाहर हैं. जल्द बैक इंजरी से रिकवर होने के बाद देवोलीना रियलिटी शो में वापसी करेंगी. शो से निकलने के बाद देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ की है. साथ ही पारस छाबड़ा की क्लास लगाई है.

एक इंटरव्यू में देवोलीना से सिद्धार्थ संग बिगड़े रिश्ते की वजह पूछी गई. जवाब में देवोलीना ने कहा- ''पहले सिद्धार्थ और मैं अच्छे दोस्त थे. मगर बाद में गलतफहमियों की वजह से हमारे बीच दूरियां आ गई. सिद्धार्थ गुस्से में गलत बातें कह जाते हैं. लेकिन मैंने हमेशा ये महसूस किया है कि वे नेक दिल हैं. तभी मैंने उनसे रिश्ता सुधारने की कोशिश की. जिस दौरान मैं बीमार थी सिद्धार्थ ने मेरा ख्याल रखा.''

Advertisement

देवोलीना का मानना है कि बिग बॉस हाउस में पारस छाबड़ा सबसे ज्यादा चालाकी के साथ खेल रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा- पारस चाहे कितनी भी चालाकी के साथ स्ट्रैटिजी बनाए लेकिन उसकी सारी प्लानिंग उसकी तरह फ्लॉप है. जो दूसरों के लिए गलत सोचता है खुद उसका ही नुकसान होता है.

शो में कब लौटेंगी देवीलोना?

एक्ट्रेस के डॉक्टर का कहना है कि देवोलीना को ठीक होने में कम से कम 10 दिन जरूर लगेंगे. वे तेजी से रिकवर कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना ने शो में वापसी कंर्फम की है. देवोलीना ने कहा- ''जब मैं शो से बाहर जा रही थी तब सलमान ने कहा था कि स्ट्रॉन्ग कमबैक करना. मैं पूरी तरह से ठीक होकर जल्द वापसी करने जा रही हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement