Advertisement

इंडिगो-गो एयर के 11 विमान ग्राउंडेड, जयंत बोले- सेफ्टी से समझौता नहीं

जयंत सिन्‍हा ने आगे कहा, अब इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के लोग दूसरे इंजन की तलाश में हैं. उसके बाद इन विमानों का प्रयोग किया जा सकता है. क्योंकि यह नया इंजन है.

जयंत सिन्‍हा (फाइल) जयंत सिन्‍हा (फाइल)
रणविजय सिंह/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को गोएयर और इंडिगो के 11 एयरबस ए-320 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी. इन सभी विमानों में नियो सीरीज के इंजन लगे हुए हैं. इस मामले पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आजतक से कहा, 'दुनिया में ऐसे 43 इंजन हैं, जिनमें से 19 हमारे देश में हैं. हमने आदेश किया है कि इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है. सरकार सेफ्टी से कोई समझौता नहीं करेगी.'  

Advertisement

इंजन का डिजाइन क्रांतिकारी

जयंत सिन्‍हा ने आगे कहा, 'अब इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के लोग दूसरे इंजन की तलाश में हैं. उसके बाद इन विमानों का प्रयोग किया जा सकता है. क्योंकि यह नया इंजन है. इसका बड़ा क्रांतिकारी डिजाइन है. इससे बहुत ज्यादा लाभ भी है. लेकिन अभी इसको पूरी तरीके से टेस्ट करना है और सेफ्टी पर खरा उतारना है. जब हमें पता चला कि इसमें कुछ टेक्निकल फॉल्ट है तो इसको और बेहतर करने के लिए हम काम कर रहे हैं. इसीलिए इन इंजन पर रोक लगाई गई है.'  

सेफ्टी मानक पर खरा उतरने पर होगा उपयोग

जयंत सिन्‍हा ने कहा, 'आगे क्या बेहतर किया जा सकता है उसको लेकर अध्ययन किया जा रहा है. जब हमें लगेगा कि यह पूरी तरीके से सेफ है और हमारे जो सेफ्टी मानक के हिसाब से है तो इस इंजन का आगे उपयोग किया जाएगा.'

Advertisement

बता दें, गोएयर और इंडिगो के जिन विमानों पर बैन लगाया गया है उनमें नियो सीरीज के इंजन लगे हैं. नियो सीरीज के इंजन के उड़ान के दौरान हवा में बंद होने की शिकायतें आती रही हैं.

इंडिगो के विमान की हुई थी आपात लैंडिंग

गौरतलब है कि, सोमवार को लखनऊ जा रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी आने की वजह से उसे अहमदाबाद लौटना पड़ा था. एयरबस ए R320 में 186 यात्री सवार थे, जिसे आपात स्थिति में सुबह तकरीबन 10 बजकर चार मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा गया था. डीजीसीए ने इसके बाद ही नियो सीरीज के इंजन वाले इंडिगो के आठ और गोएयर के तीन विमानों पर बैन लगाया था.  

टिकट के दामों में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि इंडिगो के पास 32 नियो विमान हैं, जिनमें से अभी 9 ग्राउंडेड हैं. वहीं गो एयर के पास 13 एयरबस 320 नियो विमान हैं, इनमें से 3 को ग्राउंडेड कर दिया गया है. ये फ्लाइट्स रद्द होने के कारण टिकट के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली से मुंबई की सीधी फ्लाइट का दाम करीब 15000 रुपए तक पहुंच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement