Advertisement

एंटी रोमियो दस्ते पर यूपी के डीजीपी जावीद अहमद से खास बातचीत

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से एंटी रोमियो स्क्वाड पर खासा जोर है. सत्ता संभालते ही दस्ते ने जगह-जगह से तथाकथित रोमियो भी पकड़ने शुरू कर दिए हैं. बीते दिन इस दस्ते ने पीलीभीत और मेरठ में मनचलों को भी पकड़ने का काम किया. ऐसे में आज तक संवाददाता ने डीजीपी जावीद अहमद से बातचीत की. पढ़ें वे क्या कहते हैं.

डीजीपी जावीद अहमद डीजीपी जावीद अहमद
मौसमी सिंह
  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से एंटी रोमियो स्क्वाड पर खासा जोर है. सत्ता संभालते ही दस्ते ने जगह-जगह से तथाकथित रोमियो भी पकड़ने शुरू कर दिए हैं. बीते दिन इस दस्ते ने पीलीभीत और मेरठ में मनचलों को भी पकड़ने का काम किया. ऐसे में आज तक संवाददाता ने डीजीपी जावीद अहमद से बातचीत की. पढ़ें वे क्या कहते हैं.

Advertisement

डीजीपी जावीद अहमद ने कहा है कि एंटी रोमियो स्क्वाड का मतलब किसी को परेशान करने के बजाय लड़कियों-महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी पर नकेल कसना है. वे सिनेमा हॉल, पार्क, बाजार, स्कूल, कॉलेज जैसे आम स्थानों पर बदतमीजी और छेड़खानी करने वालों को रोकना है. वे कहते हैं कि इन दस्तों का मकसद सिर्फ फब्तियां कसने और बदतमीजी करने वालों की धरपकड़ करना है.

बिना वजह परेशान करना मकसद नहीं
वे कहते हैं कि किसी का स्वतंत्र रूप से घूमना-फिरना उनके लिए मुद्दा नहीं. वे किसी भी महिला के साथ बदतमीजी की स्थिति में ही धरपकड़ करेंगे. अपनी मर्जी से घूमने या सिनेमा हॉल आने-जाने वालों को पकड़ना उनका मकसद नहीं होगा.

लोग बिना वजह परेशान नहीं किए जाएंगे
वे कहते हैं कि यदि किसी को बिना वजह परेशान किया गया तो वे इस बात को साफ करना चाहते हैं कि किसी को भी परेशान न किया जाए. इसके अलावा वे कहते हैं कि किन्हीं मनचलों को पकड़ने के बाद उन्हें चेताया जाएगा. न कि उनका मुंह काला या फिर जलील करने का काम किया जाएगा. इसके अलावा वे उनके परिजनों को भी बुलाने का काम करेंगे.

Advertisement

लड़कों और छात्रों को समझाने का काम होगा
वे कहते हैं कि वे ऐसी हरकतें करने वाले लड़कों और छात्रों को समझाना चाहेंगे कि मर्दानगी किसी का मजाक उड़ाने में नहीं है. वे सही दिशा में अपनी उर्जा लगाएं. वे इस टीम में महिला कॉन्सटेबल शामिल किए जाने की भी बात कहते हैं. इसके अलावा वे सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों के पब्लिक स्पेस में घूमने की भी बात कहते हैं. अवैध शराब और खनन पर वे कहते हैं कि गैरकानूनी काम करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वे इसके मद्देनजर सभी जनपदों को कार्रवाई करने के निर्देश की बात का हवाला देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement