Advertisement

ईशान ने गाया धड़क का गाना 'जो मेरी मंजिलों को...' वीडियो वायरल

फिल्म धड़क का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर अब तक 7  करोड़ 78 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

फिल्म धड़क का टाइटल ट्रैक लोगों में खूब पॉपुलर हो रहा है. अजय गोगावले का गाया यह गाना यूट्यूब पर अब तक 7  करोड़ 78 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में लीड रोल कर रहे एक्टर ईशान भी उतने बुरे गायक नहीं हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में ईशान फिल्म का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं.

Advertisement

बच्चों के साथ मूवी डेट पर गए ऋत‍िक-सुजैन, जल्द कर सकते हैं शादी?

किसी काकोरे एप्लीकेशन की मदद से ईशान ने यह गाना गाया है क्योंकि बैकग्राउंड में गाने का म्यूजिक भी साफ सुनाई दे रहा है. ईशान के इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर शायद ही कोई न्यूकमर जोड़ी ऐसी है जिनकी फिल्म 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क ने 8 दिनों में 54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही फिल्म धड़क के निर्माता करण जौहर ने जाह्नवी और ईशान के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. करण ने दोनों एक्टर्स की इस फिल्म से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लि‍खा, दूर त‍क और आगे की ओर देखते रहो, एक नया रास्ता और एक रोमांचक सफर उनका इंतजार कर रही है ... महान फिल्में और निरंतर सीखना! तुम लोगों का फिल्मों में  स्वागत है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement