Advertisement

धड़क का तीसरा गाना रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे ईशान-जाह्नवी

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क का तीसरा गाना पहली बार रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है.

पहली बार गाने में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर पहली बार गाने में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर 'धड़क' का तीसरा गाना 'पहली बार' रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसे अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है और अजय गोगावले ने गाया है. म्यूजिक अजय-अतुल ने दिया है.

'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है और इसके साथ जाह्नवी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.

धड़क का गाना 'झिंगाट' देखकर ऐसा था जाह्नवी के पिता का रिएक्शन

Advertisement

इसके पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक और 'झिंगाट' गाना रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. जाह्नवी-ईशान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसके तहत दोनों के कई candid वीडियोज जारी किए जा रहे हैं. इनमें ईशान-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

ईशान खट्टर ने बताया, जाह्नवी कपूर की कौन-सी आदत से हैं परेशान

आपको बता दें कि रिलीज होने से पहले ही वरुण धवन ने फिल्म देख ली है और उन्होंने बताया है कि मूवी कैसी है? करण जौहर ने वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और करण जौहर बातें कर रहे हैं. वहां पर शशांक खेतान भी मौजूद हैं. तभी करण जौहर एक्टर वरुण से पूछते हैं कि वे शशांक के बारे में क्या सोचते हैं?

Advertisement

इस पर जवाब देते हुए वरुण कहते हैं, ''मुझे शशांक पर गर्व है. वे अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं. मैंने फिल्म देख ली है. मूवी बहुत अच्छी है.''

देखें गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement