Advertisement

करवा चौथ के चार दिन बाद आता है अहोई अष्टमी व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि

करवा चौथ के चार दिन बाद आता है अहोई अष्टमी व्रत. जानिये क्यों किया जाता है ये व्रत, क्या है इसका महत्व और व्रत करने विध‍ि व कथा...

अहोई व्रत अहोई व्रत
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

करवा चौथ के चार दिन बाद अहोई अष्टमी व्रत का त्यौहार होता है. अहोई अष्‍टमी सन्‍तान की मनोकामना का दिन होता है. इस दिन सन्‍तान के लिए लंबी आयु और सुख-समृद्धि मांगी जाती है.

अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है. इसे आठें भी कहते हैं. इसकी पूजा का विधि-विधान भी खास होता है. व्रत रखने वाली महिलाएं शाम को तारों और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करती हैं. इसके बाद लड्डू, फल और पंचामृत का भोग लगाकर व्रत खोलती हैं.

Advertisement

इस बार यह व्रत 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

यह त्यौहार करवा चौथ के ठीक 4 दिन बाद और दिवाली से 7 दिन पहले मनाई जाती है. इसमें अहोई देवी के चित्र के साथ सेई और सेई के बच्चों के चित्र भी बनाकर पूजे जाते हैं.

अहोई अष्टमी व्रत और पूजन विधि जानने से पहले जानें कि इस व्रत का महत्व क्या है...

अहोई व्रत का महत्व और कथा

यह व्रत बड़े व्रतों में से एक है. इसमें परिवार कल्याण की भावना छिपी होती है. इस व्रत को करने से पारिवारिक सुख प्राप्त‍ि और संतान को लंबी आयु का वरदान मिलता है. इसे संतान वाली स्त्री ही करती है.

इस पूजा के पीछे एक प्राचीन कथा है. दरअसल, दिवाली पर घर को लीपने के लिए एक साहुकार की सात बहुएं मिट्टी लाने जंगल में गईं. तो उनकी ननद भी उनके साथ चली आईं. साहुकार की बेटी जिस जगह मिट्टी खोद रही थी. उसी जगह स्याहु अपने बच्चों के साथ रहती थी. मिट्टी खोदते वक्त लड़की की खुरपी से स्याहू का एक बच्चा मर गया.

Advertisement

बाद में साहुकार की लड़की के जब भी बच्चे होते थे. वो सात दिन के अंदर मर जाते थे. एक-एक कर सात बच्चों की मौत के बाद लड़की ने जब पंडित को बुलाया और इसका कारण पूछा.

लड़की को पता चला कि अनजाने में जो उससे पाप हुआ, उसका ये नतीजा है. पंडित ने लड़की से अहोई माता की पूजा करने को कहा, इसके बाद कार्तिक कृष्ण की अष्टमी तिथि के दिन उसने माता का व्रत रखा और पूजा की. बाद में माता अहोई ने सभी मृत संतानों को जीवित कर दिया.

पूजन विधि

संध्या के समय सूर्यास्त होने के बाद जब तारे निकलने लगते हैं तो अहोई माता की पूजा प्रारंभ होती है. पूजन से पहले जमीन को स्वच्छ करके, पूजा का चौक पूरकर, एक लोटे में जलकर उसे कलश की भांति चौकी के एक कोने पर रखें और भक्ति भाव से पूजा करें.

बाल-बच्चों के कल्याण की कामना करें. साथ ही अहोई अष्टमी के व्रत कथा का श्रद्धा भाव से सुनें.

इसमें एक खास बात यह भी है कि पूजा के लिए माताएं चांदी की एक अहोई भी बनाती हैं, जिसे बोलचाल की भाषा में स्याऊ भी कहते हैं. उसमें चांदी के दो मोती डालकर विशेष पूजन किया जाता है.

Advertisement

जिस प्रकार गले में पहनने के हार में पैंडिल लगा होता है उसी प्रकार चांदी की अहोई डलवानी चाहिए और डोरे में चांदी के दाने पिरोने चाहिए. फिर अहोई की रोली, चावल, दूध व भात से पूजा करें.

जल से भरे लोटे पर सातिया बना लें, एक कटोरी में हलवा तथा रुपये का बायना निकालकर रख दें और सात दाने गेहूं के लेकर अहोई माता की कथा सुनने के बाद अहोई की माला गले में पहन लें.

जो बायना निकाल कर रखा है उसे सास की चरण छूकर उन्हें दे दें. इसके बाद चंद्रमा को जल चढ़ाकर भोजन कर व्रत खोलें.

इतना ही नहीं इस व्रत पर धारण की गई माला को दिवाली के बाद किसी शुभ अहोई को गले से उतारकर उसका गुड़ से भोग लगा और जल से छीटें देकर मस्तक झुका कर रख दें. सास को रोली तिलक लगाकर चरण स्पर्श करते हुए व्रत का उद्यापन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement