Advertisement

Navratri: कोलकाता में चॉकलेट से बनाई 6 फीट ऊंची मां की मूर्ति

कभी आपने 6 फीट ऊंची चॉकलेट से बनी मूर्ति देखी है. अगर नहीं तो इस नवरात्र‍ि देखें. कोलकाता के एक होटल में चॉकलेट से मां की 6 फीट ऊंची मूर्ति तैयार की गई है. पढ़ें...

चॉकलेट से बनाई मां की मूर्ति चॉकलेट से बनाई मां की मूर्ति
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

नवरात्र‍ि का शुभारंभ हो चुका है. पूरे देश में नवरात्र‍ि बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. पर कोलकाता में इसे बड़े स्तर पर मनाया जाता है.

हर घर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और 9 दिन मां की अराधना विधिपूर्वक की जाती है.

कोलकाता की दुर्गा पूजा में एक और बात खास होती है, वो है उनका पंडाल. जहां एक ओर वहां 10 करोड़ की लागत से बाहुबली सेट की भांति पंडाल तैयार किया जा रहा है, वहीं शहर के एक होटल में चॉकलेट वाली मां की मूर्ति डिसप्ले में लगाई गई है.

Advertisement

यह मूर्ति 6 फीट ऊंची है और इसे 600 किलोग्राम चॉकलेट से तैयार किया गया है.

इस मूर्ति को शेफ सुनिल की देखरेख में तीन लोगों ने तैयार किया है.

इस मूर्ति को 29 सितंबर तक यानी कि महानवमी तक डिसप्ले में रखा जाएगा.

होटल की ओर से केनेथ स्कॉट ने बताया कि हमने ये मूर्ति पूरी तरह से चॉकलेट से तैयार की है.

स्कॉट ने कहा कि हम कुमारतुली के उन कलाकारों को इसका सारा श्रेय देना चाहते हैं, जिन्होंने इस मूर्ति को तैयार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement