Advertisement

जानें, पितृपक्ष में क्यों नहीं करते शुभ कार्य और शादी की शॉपिंग

जानिये क्यों वर्जित होता है पितृपक्ष में कोई भी शुभ कार्य...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

6 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो चुका है. इस बार पितृपक्ष 14 दिनों का होगा. कहा जाता है कि इस दौरान हमारे पूर्वज और पितर धरती पर उतरते हैं और हमें देखते हैं. एक बार पितर खुश हो जाएं तो वो आर्शीवाद देते हैं, जिसे मनोकामना पूर्ति होती है.

पितृपक्ष काल को शुभ नहीं मानते. इसलिए इस दौरान हर शुभ कार्य वर्जित है, जैसे कि शादी, घर की खरीदारी या शिफ्ट‍िंग, शादी की खरीदारी आदि. ठीक उसी प्रकार, जैसे कि घर में किसी परिजन की मत्यु के बाद घर में एक खास अवधि के लिए सभी मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं.

Advertisement

इन पांच जीवों का ही चुनाव क्यों किया गया है

धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दौरान हमारे पितर हमसे आत्मिक रूप से जुड़े होते हैं, पूजन नियम के जरिए हमें उनसे आशीर्वाद लेनी चाहिए.

पितृपक्ष के दौरान अपनी आदतों और शौकों पर थोड़ों नियंत्रण कर पितरों को खुश किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि इस अवधि में हर तरह के शुभ कार्य से अपना ध्यान हटाकर अपने पितरों से जुड़ाव महसूस करना चाहिए.

गाय की सेवा से मिलता है पितरों का आशीर्वाद

कहा जाता है कि पितृपक्ष में पितृगण पितृलोक से धरती पर आ जाते हैं. इन 14 दिनों की समयावधि में पितृलोक पर जल का अभाव हो जाता है. इसलिए पितृपक्ष में पितृगण पितृलोक से भूलोक आकार अपने वंशजो से तर्पण करवाकर तृप्त होते हैं. इसलिए जब व्यक्ति पर कर्जा हो तो वो खुशी मनाकर शुभकार्य कैसे सम्पादित कर सकता है. पितृऋण के कारण ही पितृपक्ष में शुभकार्य नहीं किए जाते.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement