Advertisement

कमबैक फिल्म में ऐसा है ईशा देओल का Look, बनीं बंगाली दुल्हन

ईशा देओल शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. उन्होंने मूवी से अपना लुक शेयर किया है.

ईशा देओल ईशा देओल
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल, राम कमल मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से कमबैक कर रही हैं. उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर मूवी से अपना लुक शेयर किया है. फोटो में वे बंगाली दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Launched my Bengali bridal look from @ramkamalmukherjee film #Cakewalk yesterday in Kolkata. It was fun interacting with media. 🙏🏼 #styledby @kareenparwani.

Advertisement

ये है ईशा देओल की बेटी का नाम, नानी हेमा मालिनी ने किया खुलासा

बता दें, 22 मिनट की इस फिल्म में वे एक शेफ की भूमिका में दिखेंगी. मीडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा, "मुझे सही दिखने में लगभग 3 घंटे लग गए. मेरे निर्देशक रामकमल को धन्यवाद, जो हर विवरण को लेकर बहुत खास थे." केकवॉक आभ्रा चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्देशित और दिनेश गुप्ता, शेलेंद्र कुमार, अरित्रा दास द्वारा प्रोड्यूस की गई है.

अगर हेमा मालिनी के रिश्ते अच्छे रहे हैं तो इन मौकों पर कहां थे सनी देओल?

ये शॉर्ट फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. इससे टीवी एक्टर तरुण मल्होत्रा और अनिंदिता चटर्जी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ईशा ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर केकवॉक के पोस्टर को शेयर किया था. ईशा आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement