Advertisement

राहुल के संसदीय क्षेत्र में तीन-तीन केंद्रीय मंत्री, बोले- अमेठी किसी की जागीर नहीं

2014 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उसके बाद से ही वो लगातार अमेठी के दौरे कर रही हैं.

अमेठी अमेठी
हिमांशु मिश्रा
  • अमेठी,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:58 AM IST

केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने अमेठी में राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के लिए अमेठी से सांसद राहुल गांधी को भी न्योता भेजा गया, लेकिन वो शामिल नहीं हुए.

2014 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उसके बाद से ही वो लगातार अमेठी के दौरे कर रही हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे चिट्ठी लिखी है कि वो बहुत व्यस्त हैं, अगर फ्री होते तो जरूर आते. मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि आपको जो करना है वो करें, लेकिन अमेठी के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. हम चाहते हैं कि यहां के युवाओं को रोजगार मिले. अमेठी आपकी जागीर नहीं है. आजादी के 70 साल बाद भी यहां पीने का पानी नहीं है, जबकि जहां देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार राज कर रहा है.

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अमेठी और रायबरेली पर एक ही परिवार ने राज किया. इतने साल बाद भी गैस कनेक्शन नहीं दिया, क्योंकि उनकी इच्छा शक्ति नहीं थी. मुझे लगा कि अमेठी में भारत का स्वर्ग होगा, लेकिन यहां तो स्थिति बदतर है. लोकतंत्र में अगर जनता के हित में काम नहीं किया तो क्या होता है ये 2014 में दिखा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement