Advertisement

टिड्डियों के आतंक से धर्मेंद्र भी हुए थे परेशान, वीडियो शेयर करके बोले- रहें सावधान

अब एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में हजारों की संख्या में टिड्ढी नजर आ रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

धर्मेंद्र धर्मेंद्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

देश इस समय कोरोना के खिलाफ एक निर्णनायक जंग लड़ रहा है. हर कोई इस वायरस से मुक्ति पाना चाहता है. लेकिन अभी ये जंग खत्म भी नहीं हुई है कि अब देश पर टिड्डी अटैक हो गया है. देश के कई राज्यों में टिड्ढियों ने अपना आतंक मचा दिया है. खेतों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

धर्मेंद्र ने किया टिड्डी आतंक से सावधान

Advertisement

अब एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में हजारों की संख्या में टिड्ढी नजर आ रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वो लिखते हैं- सावधान रहिए, जब हम दसवी क्लास में थे, हमे बुला इन्हें मरवाया जाता था. आप ध्यान रखिए.

धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर की है उसमें टिड्ढियों के आतंक को साफ महसूस किया जा सकता है. सैकड़ों की संख्या में ये टिड्ढियां किसी की छत पर बैठी हैं. बता दें कि अभी राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में टिड्डी आतंक देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में भी इसका अटैक हो सकता है. इसके चलते किसान तो परेशान हैं ही, सरकार की भी नींद उड़ गई है.

Advertisement

अम्फान की मार झेल रहे बंगाल को शाहरुख खान ने मदद को बढ़ाया हाथ

'लक्ष्मण' ने की तंदुरुस्त रहने की अपील, तस्वीर देख फैंस ने पूछा फिटनेस का राज

पंजाब, हरियाणा में अलर्ट

वैसे इस समय पंजाब और हरियाणा को भी अलर्ट कर दिया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टिड्डियों का दल इन दो राज्यों में भी अटैक कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो फसलों को भारी नुकसान का अनुमान है. बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से टिड्डियों का ऐसा आतंक नहीं देखा गया है. इसके चलते किसान तो सावधान है ही, सरकार ने भी तैयारी कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement