Advertisement

बोले गब्बर- बारिश और मिलर ने मिलकर भारत से मैच छीन लिया

मेजबानों की इस जीत से सीरीज अब भी जीवंत बनी हुई है, जिसमें भारत 3-1 से आगे चल रहा है.

डेविड मिलर डेविड मिलर
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि बारिश के कारण दो बार हुई बाधा अैर डेविड मिलर को जीवनदान देना भारत को भारी पड़ा. जिससे दक्षिण अफ्रीका ने उनकी वनडे में शानदार लय तोड़कर चौथे वनडे में पांच विकेट से जीत दर्ज की.

चौथा वनडेः चहल-कुलदीप की ये नाकामी टीम इंडिया को पड़ी महंगी

मेजबानों की इस जीत से सीरीज अब भी जीवंत बनी हुई है, जिसमें भारत 3-1 से आगे चल रहा है. मिलर को दो बार जीवनदान मिले. एक बार डीप में उनका कैच छूटा, तो दूसरी बार युजवेंद्र चहल की ‘नो बॉल’ पर वह बोल्ड हुए. वह उस समय क्रमश: छह और सात रन पर थे. उन्होंने इन जीवनदान का फायदा उठाते हुए महज 28 गेंद में 39 रन बनाए.

Advertisement

अफ्रीकी जीत की ये तस्वीर हुई वायरल, ICC ने किया है शेयर

धवन ने बीती रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुख्य कारण निश्चित रूप से कैच छोड़ना और फिर ‘नो बॉल’ के कारण एक विकेट नहीं मिलना रहा. इसके बाद से लय बदल गई.’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से बारिश का भी असर पड़ा. हमारे स्पिनर उस तरह से गेंद को टर्न नहीं कर सके जैसा उन्होंने पिछले तीन वनडे मैचों में किया था. इससे अंतर पैदा होता है क्योंकि गेंद गीली हो जाती है.’

भारतीय पारी के दौरान बारिश से 53 मिनट का खेल खराब हुआ, टीम दो विकेट पर 200 रन बना चुकी थी. हालांकि तब तक कोई ओवर नहीं कटा, लेकिन भारत ने अपनी लय गंवा दी और टीम सात विकेट पर 289 रन ही बना सकी. बाद में बारिश से एक और बाधा पड़ी जिससे 113 मिनट का खेल खराब हुआ. इससे दक्षिण अफ्रीका को डवकर्थ लुईस पद्धति से 28 ओवर में 202 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement