Advertisement

भाई के साथ ढिशूम 2 की शूटिंग नहीं करेंगे वरुण धवन! किया ये खुलासा

ताजा जानकारी ये है कि वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग रोहित के साथ नहीं करेंगे. यानि वो ये फिल्म रोहित के साथ नहीं बनाने वाले हैं.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ढिशूम बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस करने में कामयाब रही थी. वरुण धवन और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का बिलकुल सही मेल था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाए जाने की बात काफी वक्त से चल रही थी और माना जा रहा था कि 2020 तक इस बात की घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement

हालांकि, कुछ समय पहले खबर ये आई थी कि वरुण धवन जॉन अब्राहम के साथ नहीं बल्कि अपने भाई रोहित धवन के साथ मिलकर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. लेकिन अब ताजा जानकारी ये है कि वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग रोहित के साथ नहीं करेंगे. यानि वो ये फिल्म रोहित के साथ नहीं बनाने वाले हैं. वरुण धवन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान इस बात का खुद खुलासा किया है.

उन्होंने कहा, "असल में इस बात में कोई सच्चाई नहीं है." वरुण ने साफ कहा कि मेरे और रोहित की साथ में ढिशूम करने की खबर पूरी तरह झूठी है. इसके अलावा रोहित धवन के ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म करने की खबरें भी आ रही थीं लेकिन इस बारे में भी अब तक किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

पंगा से होगी स्ट्रीट डांसर 3डी की टक्कर-

बात करें वरुण धवन के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में काम करते नजर आएंगे. फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की सीधी टक्कर कंगना रनौत की फिल्म पंगा से होने जा रही है. पंगा में कंगना रनौत एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement