Advertisement

धोनी दिखे परेशान लेकिन कोच ने कहा, ‘बहुत अच्छा काम कर रहा है’

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल-8 में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों अपनी टीम की हार से भले ही बेहद परेशान दिख रहे थे लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान के साथ कुछ भी गड़बड़ नहीं है.

KKR के कप्तान गौतम गंभीर और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी KKR के कप्तान गौतम गंभीर और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:43 AM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल-8 में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों अपनी टीम की हार से भले ही बेहद परेशान दिख रहे थे लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान के साथ कुछ भी गड़बड़ नहीं है. धोनी के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. वह केवल एक रन बनाकर पीयूष चावला की गुगली पर बोल्ड हो गए. इसके बाद जब रोबिन उथप्पा 28 रन पर थे तब उन्होंने स्टंपिंग का सुनहरा मौका गंवाया.

Advertisement

केकेआर के सलामी बल्लेबाज ने बाद में नाबाद 80 रन बनाए और अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई. फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बेशक आपको एमएस (धोनी) को प्रत्येक मैच जीतते हुए देखने की आदत पड़ गई है. उनका इस तरह से दबाव में दिखना असामान्य है लेकिन वह सही है. वह अच्छा अभ्यास कर रहा है, कड़ा अभ्यास कर रहा है. वह टीम का मनोबल बढ़ा रहा है. इस तरह के व्यस्त कार्यक्रम में आपके पास समीक्षा करने का बहुत अधिक समय नहीं होता.’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन की चोट से सीएसके की केकेआर के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा. उन्होंने कहा, ‘वह निश्चित तौर पर बेहतरीन गेंदबाज है और हमें उसकी कमी खली.’

Advertisement

फ्लेमिंग ने ब्रैड हॉग की तारीफ की जिन्होंने केकेआर की तरफ से 29 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो मैचों में उसने बेजोड़ प्रदर्शन किया. उसने केकेआर के पक्ष में मैच मोड़ दिया. वह निश्चित रूप से आज उनका मुख्य खिलाड़ी रहा.’

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement