Advertisement

अपने दो छोटे क्रेजी फैन्स से मिले कैप्टन कूल धोनी

रमेश और विग्नेश के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था. नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल ड्रामा 'काका मुत्तै' के बाल कलाकार रमेश और विग्नेश को अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिला.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

रमेश और विग्नेश के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था. नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल ड्रामा 'काका मुत्तै' के बाल कलाकार रमेश और विग्नेश को अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिला.

टीम इंडिया के कैप्टन कूल धोनी से मिलने के बाद रमेश ने कहा, 'धोनी सर से मुलाकात शानदार रही. वो हमारे साथ बहुत फ्रेंडली थे. उन्होंने हमें बधाई दी और फिर हम दोनों को गले लगाया. धोनी सर से मिलना सपने के सच होने जैसा रहा.'

Advertisement

विग्नेश ने कहा, 'मैं धोनी सर का और चेन्नई सुपरकिंग्स का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनसे मिलने से पहले थोड़ा नर्वस था लेकिन वो हमसे बहुत अच्छे से मिले. मुझे खुद को चिकोटी काट कर यकीन दिलाना पड़ा कि मैं धोनी सर से मिल रहा हूं.'

'काका मुत्तै' के प्रस्तोता फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने यह पता चलने के बाद कि बाल कलाकार धोनी के मुरीद हैं, तो उसने उनकी धोनी से मुलाकात कराने की व्यवस्था की. रमेश और विग्नेश यहां हाल में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 'काका मुत्तै' के निर्देशक एम. मणिकंदन के साथ धोनी से मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement