Advertisement

IPL में नहीं दिखेंगे धोनी, मैकुलम, रैना, रहाणे समेत कई बड़े क्रिकेटर!

महेंद्र सिंह धोनी, ब्रैंडम मैकुलम, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, टिम साउदी, रविंद्र जडेजा और शेन वॉटसन उन कुछ बड़े नामों में से हैं जिन्हें क्रिकेट के चाहने वाले अगले दो सालों तक IPL में खेलते नहीं देख सकेंगे.

ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी, ब्रैंडम मैकुलम, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, टिम साउदी, रविंद्र जडेजा और शेन वॉटसन उन कुछ बड़े नामों में से हैं जिन्हें क्रिकेट के चाहने वाले अगले दो सालों तक IPL में खेलते नहीं देख सकेंगे क्योंकि आईपीएल की दो बड़ी टीमें दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दी गई हैं. आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने अगले दो सालों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया है.

Advertisement

लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित इस कमेटी ने 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिसिंपल रह चुके मयप्पन के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक कुंद्रा को क्रिकेट की किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है. कमेटी ने इन दोनों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने के लिए इनकी संबंधित टीमों को निलंबित किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स को बीसीसीआई के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 6.4 सी के तहत जबकि राजस्थान रॉयल्स पर 6.4.2 सी के तहत दो साल का निलंबन प्रस्ताव रखा गया है.

‘क्रिकेटरों का वित्तीय नुकसान महत्वपूर्ण नहीं’
हालांकि जस्टिस लोढ़ा से जब ये पूछा गया कि यदि इन दोनों फ्रेंचाइजी के मालिक बदल जाते हैं तो क्या उन्हें ऐसे में आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जाएगी, उन्होंने कहा कि इस पर बीसीसीआई को फैसला करना है. उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने सवाल उठाया गया लेकिन बीसीसीआई को यह फैसला करना है और क्या इसके लिए कोई कानूनी प्रावधान है. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि हम मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू पर गौर नहीं कर सकते हैं.’

Advertisement

जस्टिस लोढ़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिकेटर उस फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ेंगे जिसे निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना था कि यदि क्रिकेट व्यक्तियों से बड़ा है तो फिर खिलाड़ियों और फ्रेचाइजी को वित्तीय नुकसान महत्वपूर्ण नहीं है.’

यानी जस्टिस लोढ़ा कमेटी के इस फैसले के बाद निलंबित फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े कई खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक गया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दो बार IPL की विजेता रह चुकी है तो दो बार उपविजेता. महेंद्र सिंह धोनी शुरुआत से ही इसके कप्तान हैं. उधर राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता रह चुकी है.

अगले दो साल IPL में नहीं दिखेंगे ये चेहरे
लोढ़ा के इस फैसले से चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के ये खिलाड़ी अगले दो सालों तक आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी, ब्रैंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डू प्लेसी, माइकल हसी, आशीष नेहरा, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, रोहित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, बाबा अपराजित, एकलव्य दि्वेदी, काइल एबॉट, एंड्रयू टाय और मैट हैनरी.

राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों को आप अगले दो सालों तक आईपीएल में धूम मचाते नहीं देख सकेंगे.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, जैम्स फॉकनर, टिम साउदी, बेन कटिंग, क्रिस मॉरिस, रस्टी थेरोन, संजु सैमसन, रजत भाटिया, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दीशां‍त याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, प्रवीण तांबे, दिनेश सालुंके, प्रदीप साहू, बरिंदर सरून और सागर त्रिवेदी.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल जनवरी में इस समिति का गठन किया था ताकि यह तय किया जा सके कि मयप्पन, कुंद्रा और दो फ्रेंचाइजी, सीएसके की मालिक कंपनी इंडिया सीमेंट लिमिटेड और राजस्थान रॉयल्स की मालिक जयपुर आईपीएल को कितनी सजा दी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement