Advertisement

सीए छात्र ने धोनी, शाहरुख, सलमान के खातों को भी किया था हैक

मुंबई पुलिस को नोएडा में चार्टर्ड एकाउंट (सीए) की पढाई कर रहे एक छात्र के खिलाफ जांच में पता चला है कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी ही नहीं, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेता शाहरख खान तथा सलमान खान के आनलाइन (ई फाइलिंग) आयकर रिटर्न खातों में भी सेंध लगाई थी. इस छात्र ने इन हस्तियों की कमाई तथा चुकाए गए आयकर का ब्यौरा जुटाने की इच्छा में यही कदम उठाया.

अनिल अंबानी अनिल अंबानी
aajtak.in
  • मुम्बई,
  • 26 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

मुंबई पुलिस को नोएडा में चार्टर्ड एकाउंट (सीए) की पढाई कर रहे एक छात्र के खिलाफ जांच में पता चला है कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी ही नहीं, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेता शाहरख खान तथा सलमान खान के आनलाइन (ई फाइलिंग) आयकर रिटर्न खातों में भी सेंध लगाई थी. इस छात्र ने इन हस्तियों की कमाई तथा चुकाए गए आयकर का ब्यौरा जुटाने की इच्छा में यही कदम उठाया.

Advertisement

दरअसल पुलिस अंबानी के ऑनलाइन आयकर खाते को हैक करने के मामले में हैदराबाद की एक युवा सीए छात्रा के खिलाफ जांच कर रही थी. इसी जांच में पता चला कि उनके खाते नोएडा से भी हैक किए गए थे. अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ में वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंद पवार ने बताया, हमने युवती से पूछा कि क्या उसने नोएडा से भी खाते को खोला था. उसका जवाब नकारात्मक रहा और उसने यह भी कह कि वह नोएडा में किसी को नहीं जानती.

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सात सितंबर को इस 21 वर्षीय छात्रा के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. यह छात्रा हैदराबाद में मनोज डागा एंड कंपनी में सीए की आर्टिकलशिप कर रही है. इस जांच से पुलिस नोएडा की एकाउंटेंसी फर्म विशाल कौशल कंपनी तक पहुंची जहां के सीए विद्यार्थी संचित कटियाल (22) ने अंबानी के खाते को हैक किया था. संस्थान से आर्टिकलशिप कर रहे इस संचित के खिलाफ साइबर अपराध शाखा ने 16 सितंबर को मामला दर्ज किया. उसका कंप्यूटर तथा हार्ड डिस्क जब्त कर ली गई हैं.

Advertisement

संचित ने पहले 22 जून को शाहरख खान तथा सलमान खान के ऑनलाइन आयकर खातों में सेंध लगाई. इसके बाद 24 जून को उसने धोनी तथा अंबानी के आयकर खाते का ब्यौरा लिया. उसने 28 जून को धोनी तथा 4 जुलाई को सचिन के खाते को फिर खोला. इन दोनों ने आयकर विभाग को ई-मेल भेज कर उस खाते का पासवर्ड बदलने की इच्छा जताई जिसे वे हैक करना चाहते थे. आयकर विभाग की तरह से कार्रवाई किए जाने पर वह अपना काम कर जाते. दोनों आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement