Advertisement

Kerala Class 12 Result 2018: नतीजे घोषित, 83.75% स्टूडेंट्स पास

केरल बोर्ड +2 रिजल्ट जारी, यहां देखें

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

केरल सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (Kerala DHSE Board) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें, रिजल्ट की घोषणा केरल के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रविंद्रनाथ ने की.

इस साल करीब 3,09,065 छात्रों ने परीक्षा पास की है. पास प्रतिशत 83.75 है. जिसमें कॉमर्स स्ट्रीस से 85.21 फीसदी छात्र और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम 76.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं 14,375 छात्रों को A+ मिला है. वहीं इस साल इस कन्नूर जिले के छात्रों ने 86.75 फीसदी के साथ टॉप किया है. सबसे कम परसेंटेज पथानमथिट्टा जिला की रही. जहां 77.16 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की. बता दें, 12वीं की परीक्षा में करीब 4.6 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.

मेघालय 12th बोर्ड 2018: साइंस- कॉमर्स के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

Advertisement

ऐसे देखें रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.inपर लॉगइन करें.

- रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.

- अपना रोल नंबर और डिटेल यहां एंटर करें.

- सबमिट करें और रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा.

- रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव कर लें.

गुजरात 12th साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 2018 जारी, 73% छात्र हुए पास

- रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट भी कर लें.

वहीं आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप PRD Live, Saphalam 2018, iExaMS जैसे मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

www.Keralaresults.nic.in

www.dhsekerala.gov.in

www.results.itschool.gov.in

www.cdit.org

www.examresults.kerala.gov.in

www.prd.kerala.in

www.results.nic.in

www.educatinkerala.gov.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement