Advertisement

दीया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कितना मुश्किल था पति से अलग होने का फैसला

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शादी के 5 साल बाद पति साहिल सांगा से अलग होने का फैसला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि साहिल का राइटर कनिका ढिल्लन से अफेयर होने के चलते दीया अलग हुई थीं.

दीया मिर्जा दीया मिर्जा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शादी के 5 साल बाद पति साहिल सांगा से अलग होने का फैसला किया था. दीया और साहिल 11 साल से रिलेशनशिप में थे. ऐसे में दीया मिर्जा के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था. दीया मिर्जा ने अपने पति से अलग होने के फैसले के बाद पहली बार इस बारे में खुलकर बात की है.

Advertisement

9 दिसंबर को अपने जन्मदिन वाले दिन दीया मिर्जा ने अपने पति से अलग होने के बाद के घटनाक्रम पर बताया. दीया मिर्जा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'जीवन का बदलाव चुनौती, दर्दनाक और काफी मुश्किल होता है, लेकिन बहुत संतुष्टि प्राप्त होती है. यही वह है जो आपको बढ़ने में मदद करता है और आपकी खुशी को आगे बढ़ाता है. और मैं भाग्यशाली हूं कि जिस तरह का काम मैं करती हूं उससे मुझे दर्द से बेहतर तरीके से निपटने का मौका मिलता है. मैं बस वहां से बाहर जाना चाहती हूं और अपनी आवाज ढूंढती रहती हूं. खुद को और दूसरों को सशक्त बनाने का प्रयास करती रहती हूं.'

क्यों अलग हुईं दीया मिर्जा?

मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दीया मिर्जा की शादी टूटने के पीछे की वजह कनिका ढिल्लन हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका ढिल्लन का दीया मिर्जा के पति साहिल सांगा संग अफेयर है, जिसके चलते दीया पति से अलग हुई थीं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दीया मिर्जा को साहिल सांगा के अफेयर के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद दीया ने ये कदम उठाने का फैसला किया था. इसके अलावा कनिका ढिल्लन ने भी अपने पति प्रकाश कोवेलामुदी से तलाक ले लिया है. उधर, कनिका ढिल्ल्न का कहना था कि वे अपने पति से 2 साल पहले ही अलग हो चुकी थीं. मालूम हों कनिका और प्रकाश दोनों ने साथ में हालिया रिलीज जजमेंटल है क्या में काम किया है. प्रकाश फिल्म के डायरेक्टर हैं और कनिका राइटर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement