Advertisement

खुले आम प्यार के इजहार के बावजूद, ब्वॉयफ्रेड रणवीर से चुपके से मिलीं दीपिका

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जो कि इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग में व्यस्त हैं, खबर है कि उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका हाल ही में उनसे मिलने पेरिस गई थीं.

रणवीर सिंह‍ और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह‍ और दीपिका पादुकोण
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण और 'बाजीराव' रणवीर सिंह ने भले ही अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकारा हो, लेकिन फिर भी वह इस रिश्ते की कुछ बाते अपने तक ही सीमित रखना चाहते हैं.

खबरों की मानें तो हाल ही में रणवीर की गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण दुनिया से नजरे बचाकर उनसे मिलने चुपके से पेरिस गईं थी, जहां रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक दीपिका नहीं चाहती थी कि किसी को भी उनकी इस गुपचुप मुलाकात के बारे में कुछ भी पता चले लेकिन पेरिस में उनके कुछ फैन्स ने उन्हें रणवीर के साथ देख लिया जिसके बाद ये बात सबके सामने आ गई.

इतना ही नहीं, दोनों ने 'बेफिक्रे' के सेट पर काफी समय भी बिताया. जहां सभी को उनकी कोई भी तस्वीरें न खींचने की सख्त हिदायत भी दी गई थी. दीपिका ही नहीं, रणवीर भी उनके प्यार में इतने पागल है कि फरवरी में वैलेंटाइन सरप्राइज देने के लिए वह उनसे मिलने टोरंटो पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement