बाबा रहीम का मजाक उड़ाने वाले कीकू शारदा की पूरी कहानी
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के शो पर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा की नकल करना इस शो के मशहूर कलाकार कीकू शारदा को मुसीबत में ड़ाल गया. पलक का किरदार अदा करने वाले कीकू शारदा को फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है. कौन है कीकू शारदा? आइए जानें उनके बारे में.
एक्टिंग और कॉमेडी की दुनिया में बड़े संघर्ष के बाद अपनी पहचान बनानेवाले कीकू शारदा को दुनिया कई रूपों में देख चुकी हैं. अलग-अलग स्टेज
और महफिल में कीकू ने इतने रूप बदले हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
कीकू शारदा की खासियत है कि वो जो भी करते हैं दिल से करते हैं.
चाहे कॉमेडी हो या एक्टिंग हर किरदार में वो खुद को ढाल लेते हैं.यही वजह है कि छोटे पर्दे के रियलिटी शो से कॉमेडी शो तक ही कीकू कैद नहीं रहे.
कीकू करीब दर्जन भर फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग दिखाकर लोगों को हंसा और गुदगुदा चुके हैं. हम आपको बताएंगे कीकू की एक्टिंग और कॉमेडी का
पूरा सफर.. कैसे राजस्थान के एक शहर का आम लड़का कीकू शारदा मुंबई में संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ.
कीकू शारदा का
जन्म राजस्थान के जोधपुर में 14 फरवरी 1975 को हुआ था. कीकू बचपन में आम लड़कों की तरह ही थे लेकिन शुरू से ही उन्हें एक्टिंग और कॉमेडी का
जुनून सवार था और यही जुनून उन्हें मुंबई की तरफ खींच लाया.
अपने सपने को लेकर कीकू शारदा मुंबई तो आ गए लेकिन यहां एक्टिंग और कॉमेडी
की दुनिया में कीकू के लिए अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था. इसकी बड़ी वजह थी कि कीकू शारदा के पास कोई गॉडफादर नहीं था जो उन्हें बड़ी
फिल्मों और बड़े शोज में बड़े रोल दिलाता. नतीजा हुआ कि किकू को छोटे-छोटे रोल से ही संतोष करना पड़ा लेकिन कहा जाता है कि सच्ची लगन और
मेहनत से काम किया जाए तो इंसान एक दिन अपने मुकाम पर पहुंच ही जाता है. कीकू शारदा के साथ भी वही हुआ.
साल 2000 से लोग पलक यानी
कीकू शारदा की एक्टिंग और कॉमेडी को नोटिस करने लगे. कीकू शारदा के करियर की हैरान करनेवाली बात ये रही कि शुरू-शुरू में उन्हें फिल्मों में ज्यादा
रोल मिले. किकू ने 2003 में फिल्म 'डरना मना है' में काम किया, 'फिर हेराफेरी', 'धमाल रेस', 'रोडसाइड रोमियो' जैसी फिल्मों में काम करते हुए कीकू
'हैप्पी न्यू ईयर' तक पहुंचे. 'हैप्पी न्यू ईयर' में कीकू शारदा ने छोटा ही सही लेकिन शानदार रोल निभाया. अक्सर छोटे पर्दे पर अलग-अलग रोल में दिखाई
देनेवाले कीकू शारदा अब तक करीब एक दर्जन फिल्में कर चुके हैं.
Advertisement
टीवी की दुनिया में साल 2004 में आने वाला शो कभी हां कभी ना ने कीकू को
अलग पहचान दिलाई. साल दो हजार पांच से लेकर साल दो हजार सात के बीच कीकू ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया जिसकी वजह से वो
लोगों की नजरों में आए.
साल 2010 के बाद कीकू के लिए छोटा पर्दा लकी साबित हुआ. 'कॉमेडी सर्कस' के कीकू शारदा को लोग पहचानने लगे. कपिल
शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से जुड़ने से पहले कीकू शर्मा अपनी अलग पहचान बना चुके थे. लेकिन 'कॉमेडी नाइट्स' में पलक बनकर कीकू ने
दर्शकों को इतना हंसाया किलोग कीकू शारदा को पलक के नाम से ही बुलाने लगे.